बीकानेर: बच्चों को सेफ टच और अनसेफ टच में फर्क बताने उन्हें गुड टच बैड टच के प्रति सतर्क एवं सुरक्षित रहने के लिए सीनियर आईएएस नवीन जैन की ओर से शुरू की इस मुहिम के तहत राज्य में अब तक करीब 19 लाख बच्चों को जागरूक किया जा चुका है वही बुधवार को बीकानेर जिले के रासीसर में स्पर्श वॉलिंटियर चंद्रप्रभा राजपुरोहित व सोनू राजपुरोहित द्वारा पांच स्कूलों में करीब 2800 बच्चों को जागरूक किया गया राज्य में स्पर्श कार्यक्रम के तहत कई वॉलिंटियर्स जुड़ चुके हैं जो स्कूल से संपर्क कर सेशन निर्धारित करते हैं व निःशुल्क एवं अपनी स्वेच्छा से इस मिशन को आगे बढ़ाने में जुटे हैं स्पर्श वालंटियर राजपुरोहित बहनों ने बताया कि वर्तमान दौर में बच्चो को सेफ एंव अनसेफ टच में भेद बताना ही आवश्यक नहीं है उन्हें जागरूक करना भी उतना ही आवश्यक है क्योंकि बच्चे अनसेट टच का शिकार होकर शोषित होते हैं लेकिन जागरूकता के अभाव में वे इसके खिलाफ आवाज बुलंद नहीं कर पाते चिंता का विषय यह है कि अनेक बच्चे अपने पड़ोसी अंकल भैया यहां तक की अपने परिचित रिश्तेदारों तक से बुरे टच का शिकार होते रहते हैं यही वजह है कि स्पर्श अभियान की जरूरत महसूस हुई! अभियान के तहत बच्चों को NO-GO-TELL द्वारा सुरक्षित बचपन की सीख दी जाती है, आज यह अभियान राज्य के अधिकांश जिलों में नियमित रूप से चलाया जा रहा है नवीन जैन सर की अगुवाई में शुरू हुए इस अभियान में राज्य के लगभग गांव, शहर यहां तक की राज्य के बाहर भी यह मिशन चलाया जा रहा है आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मिशन बिना किसी संस्था, एनजीओ, बजट के अनवरत जारी है और मुख्यतः शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, स्पर्श कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संदेश नाम की एक फिल्म व 45 मिनट के प्रेजेंटेशन द्वारा जागरूक किया जाता है एवं अनसेफ टच से बचने के तरीके बताए जाते हैं
कार्यक्रम: इसी पहल को आगे बढ़ाते स्पर्श वालंटियर सोनू राजपुरोहित व चंद्रप्रभा राजपुरोहित ने बीकानेर जिले के रासीसर में श्री विलेश्वर शिक्षण संस्थान, आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल, श्री विलेश्वर शिक्षण संस्थान प्राइमरी स्कूल, जय हनुमान पब्लिक स्कूल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रासीसर, बड़ा बास गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रासीसर पुरोहिताना में कुल 5 सेशन के जरिए वालंटियर द्वारा लगभग 2800 बच्चों को लाभान्वित किया गया
Add Comment