
बीकानेर। रानी बाजार क्षेत्र मोहन क्वार्टर व करणी निवास के पास के निवासी पिछले एक माह से गंदे व बदबूदार पानी की सप्लाई होने से परेशान है । मोहल्ला समिति के आर के शर्मा ने बताया कि मोहल्ले के राकेश माथुर, सोमेश भटनागर, राकेश शर्मा, दिनेश माथुर, भवानी सिंह बीका, गुलशन खत्री ने जेईएन से लेकर अधिक्षण अभियन्ता तक रोज रोज फोन कर शिकायत दर्ज करवाई जाती है लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक यह समझ नहीं आया कि लीकेज कहां हो रहा है । कोई भी जिम्मेदार अधिकारी स्वयं आकर ना तो लीकेज के बारे में देखने आता है और लेबर भी अपनी मर्जी से टाइम पास करती है । मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि रविवार तक गंदे पानी की सप्ताई नहीं रोकी गई तो जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव करेगें ।
Add Comment