
पंजाब के बाढ़ प्रभावितों को संबल देगा बीकानेर का योगदान
बीकानेर, 4 सितम्बर। पंजाब में हाल ही में आई भीषण बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रभावित लोग छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए भी जूझ रहे हैं। ऐसे कठिन समय में बीकानेर की सिमरन सेवा सोसाइटी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के सहयोग से लगभग सात लाख रुपये मूल्य की राहत सामग्री पंजाब रवाना की है। इस सामग्री में मुख्य रूप से खाद्य सामग्री, वस्त्र तथा दैनिक उपयोग की वस्तुएँ शामिल हैं, जिनमें आटा, चावल, दालें, चीनी, चायपत्ती, सरसों का तेल, मच्छरदानी, तिरपाल, सेनेटरी नैपकिन, मोमबत्ती, माचिस, ओडोमॉस, टॉर्च व सैल, मिल्क पाउडर तथा डिटॉल जैसी आवश्यक वस्तुएँ सम्मिलित हैं।
सिमरन सेवा सोसाइटी के राहत अभियान संयोजक हरविंद्र सिंह भाटिया ने बताया कि बीकानेर से राहत सामग्री की एक बड़ी खेप विभिन्न परिवहन साधनों के माध्यम से रवाना की गई है, जो पंजाब के विभिन्न शहरों में गंगानगर मे केंद्रीकृत व्यवस्था से बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुँचाई जाएगी। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस पुनीत कार्य में अधिकाधिक सहयोग का आह्वान किया और आश्वस्त किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष सुनील चमड़िया ने बताया कि क्लब के रोटेरियन जगदीप सिंह ओबेरॉय के संयोजन में सभी क्लब सदस्यों ने आर्थिक योगदान दिया है। क्लब द्वारा एक लाख रुपये की राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसे सोसाइटी के माध्यम से उपयुक्त स्थानों पर वितरित किया जाएगा।
इस अभियान में वितरण पूर्व तैयारियों में सिमरन सेवा सोसाइटी से हरविंद्र सिंह भाटिया, गुरुद्वारा सादुल कॉलोनी के ग्रंथी ज्ञानी तारा सिंह, तिलकराज पाहूजा, जय किशन छाबड़ा, सुखदीप सिंह, मनदीप सिंह, हरविंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह सहित अनेक लोग सक्रिय रहे। वहीं रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स से अध्यक्ष सुनील चमड़िया, सचिव विपिन लड्डा, संयोजक जगदीप सिंह ओबेरॉय, रिषभ जैन सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्य—हरजीत सिंह, पियूष श्रंगारी, शिशिर शर्मा, वेद प्रकाश मदान, गोविंद भादू, अरुण पुरोहित, रमेश मोदी, अनिल सतीजा और विनोद माली—ने सहयोग व सहभागिता निभाई।
यह राहत सामग्री उन क्षेत्रों में पहुँचेगी जहाँ बाढ़ से प्रभावित लोगों को इस समय सबसे अधिक मदद की आवश्यकता है। बीकानेर से भेजी गई यह मानवीय पहल न केवल पीड़ितों को संबल देगी बल्कि सामाजिक एकता और सेवा भावना का भी सशक्त संदेश दे रही है।
Add Comment