
बीकानेर 5 सितंबर 2025,शिक्षक दिवस पर वेटनरी ऑडिटोरियम,बीकानेर में आज शाम 5=30 बजे से स्टार एक्सीलेंट अकादमी द्वारा गुरु श्री सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य मनोज दीक्षित(कुलगुरु महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय),अध्यक्षता कुंजीलाल स्वामी(OSD उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार)ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेंद्र पुरोहित(प्राचार्य डूंगर कॉलेज),नवदीप सिंह बैंस(प्राचार्य महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय),पंकज थानवी(DSW वेटनरी विश्वविद्यालय),महेंद्र कुमार शर्मा(संयुक्त निदेशक बीकानेर संभाग),किशनदान चारण(जिला शिक्षा शिक्षाधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा),अशोक कुमार शर्मा(स्टाफ ऑफिसर,माध्यमिक शिक्षा, निदेशालय),कृष्ण कुमार बिश्नोई(ADPC समग्र शिक्षा),श्याम सुंदर पंचारिया(BJP देहात अध्यक्ष) थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन किया गया एवं पुष्प अर्पित किए गए उसके बाद उपस्थित अतिथियों का शॉल, साफा,मोमेंटो ओर माल्यार्पण से सुशील पंचारिया,राहुल पंचारिया,श्रीकांत व्यास,दीपक जोशी,आनंद पारीक,किशन पांडे,भवानीशंकर आदि ने सम्मानित किया गया।स्टार एक्सीलेंट अकादमी के डायरेक्टर राहुल पंचारिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में एकेडमी के 15 बच्चों को उनके उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया जो इस संस्था से Neet करके अब अन्य प्रवेश ले लिए गए है साथ ही विश्व विद्यालय,विद्यालय से जुड़े 82 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में निजी एवं सरकारी संस्थाओं के अनेक शिक्षक उपस्थित रहे जिसमें स्वेत गोस्वामी,मतदत्त शर्मा,रामजी व्यास,सोहनलाल जोशी ,जगदीश गौड़ भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में निदेशक राहुल पंचारिया ने सबका आभार व्यक्त किया,मंच संचालन डॉ श्रीकांत व्यास ने किया।
Add Comment