बिजली-कटौती
जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 09 सितंबर को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मेघवालों का मोहोल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टॉवर, रिड़मलसर गांव, एमएन कॉलेज, गणेशम रिजॉर्ट, रिद्धि सिद्धि रिजॉर्ट, टोल नाका के पास, गंगा रिजॉर्ट, जोधपुर बाईपास, कृषि, नापासर चौराहा के पास, रिद्धि सिद्धि रिजॉर्ट के पास, गैस गोदाम हिमतसर रोड, आजाद नगर, स्वर्णजयंती, गोविंद विहार, डी-मार्ट, संजोग नगर, हल्दीराम प्याऊ, डिस्पेंसरी रोड, स्वर्णजयंती एक्सटेंशन, स्वर्णजयंती फ्लैट्स, राइजिंग स्टार स्कूल के पास, रोमेक्स कॉलोनी, अशोक नगर ई और एफ-ब्लॉक, गणपति विहार कॉलोनी, चंदेरा विहार कॉलोनी, विनायक एन्क्लेव, शौकत उस्मानी नगर, विराट नगर, गुरुनानक नगर, जनता धर्म कांटा के पास का क्षेत्र।
प्रातः 07:30 बजे से 10:00 बजे तक
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
किशन महल, पुरानी गिनाणी के पास का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
परमानंद पार्षद DTR, पांवारसर कुआ के पास का क्षेत्र।
प्रातः 06:30 बजे से 08:30 बजे तक
एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1, 2, 6, 7 व 8 का क्षेत्र।
प्रातः 07:30 बजे से 08:30 बजे तक
मां अन्नपूर्णा, अजीतनाथ इंडस्ट्रीज, बिस्मे राबिक कोल्ड स्टोर, सुषमा ट्रेडिंग, टाइल्स IFO बालाजी, आवासीय कॉलोनी, प्रभु दयाल हरिओम, लक्ष्मी आयरन, किशन गार्डन, मोटियार धर्मकांटा, देवेंद्र पारीक ट्यूब वेल, KN उद्योग, नंदी गोशाला, STP प्लांट, अजय यादव ट्यूब वेल एवं आस पास का क्षेत्र।
प्रातः 06:30 बजे से 11:00 बजे तक
कृष्णा वुलटैक्स, सोनावत इंडस्ट्रीज, पतराम, JK वुलन, नगद नारायण, RS मित्तल, जय एग्जिम, सेठिया फूड, दमानी क्रिएशन, बीकाजी फिल्टर प्लांट, नोखा एग्रो टेक, देवास अग्रवाल, मदनलाल पोकरमल, मजूर तेल मिल एवं आस पास का क्षेत्र।
Add Comment