
बीकानेर, 17 जुलाई
महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम उठाते हुए, रोटरी क्लब सादुल गंज बीकानेर में तीन दिवसीय निशुल्क वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। “हुनर से रोजगार तक – सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम” थीम के साथ यह प्रशिक्षण 3, 4 और 5 अगस्त 2025 को आयोजित होगा। कार्यक्रम का संचालन महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा किया जा रहा है।आयोजक – डॉ. रेशमा वर्मा(प्रिंसिपल, समाजसेविका व निदेशिका – महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र) ने बताया किइस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को व्यावसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण में भाग लेने वाली प्रत्येक महिला को प्रशिक्षण पश्चात प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
पहले दिन का आकर्षण – 3 अगस्त 2025
प्रशिक्षण के पहले दिन व्यक्तित्व विकास और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रहेगा।
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट व अवसाद से मुक्ति वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉ. रेशमा वर्मा (केंद्र निर्देशिका व समाजसेविका) महिलाओं को सकारात्मक सोच व आत्मविश्वास से भरपूर जीवन जीने की प्रेरणा देंगी।
- इसके बाद हेयर केमिकल वर्कशॉप में स्मूदनिंग, रिबॉन्डिंग और हाइलाइट्स जैसी तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। इस सत्र का संचालन ग्लैमर सैलून की हेयर एक्सपर्ट अलका पांडे करेंगी।
दूसरा दिन – 4 अगस्त 2025
- हेयर बोटॉक्स व नैनो प्लास्टर थेरेपी सेशन में बालों की देखभाल और आधुनिक तकनीकों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
- पब्लिक स्पीकिंग और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉ. रेशमा वर्मा “स्वस्थ सोच – स्वस्थ मन – स्वस्थ शरीर” विषय पर संवाद करेंगी।
तीसरा दिन – 5 अगस्त 2025
अंतिम दिन महिलाओं को सौंदर्य उद्योग में रोजगार के अवसरों से जोड़ने की दिशा में ट्रेनिंग दी जाएगी
- ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जानकारी और मेकअप सेशन
- नेल आर्ट ट्रेनिंग, जिसे ब्यूटी एक्सपर्ट राखी मोदी संचालित करेंगी।
डिजिटल आत्मनिर्भरता की पहल – “डिजिटल शक्ति”
कार्यक्रम की एक विशेष पहल “डिजिटल शक्ति” के माध्यम से महिलाओं को मोबाइल तकनीक के जरिए सीखने, कमाने और अपने विचारों को दुनिया तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह पहल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम साबित हो रही है।
Add Comment