NATIONAL NEWS

रिश्वतखोर गिरदावर के बैंक लॉकर ने उगला सोना:1 किलो 146 ग्राम सोने के बिस्किट और जेवर मिले, एसीबी ने किया सील

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रिश्वतखोर गिरदावर के बैंक लॉकर ने उगला सोना:1 किलो 146 ग्राम सोने के बिस्किट और जेवर मिले, एसीबी ने किया सील

डूंगरपुर

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार गिरदावर के बैंक लॉकर की तलाशी लेने जाती एसीबी टीम। - Dainik Bhaskar

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार गिरदावर के बैंक लॉकर की तलाशी लेने जाती एसीबी टीम।

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार गिरदावर के बैंक लॉकर से 1 किलो 146 ग्राम सोना मिला है। इसमें 100 ग्राम सोने के 5 बिस्किट और 646 ग्राम सोने के जेवर शामिल हैं। इनकी कीमत 75 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। मामला डूंगरपुर जिले का है।

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार गिरदावर के बैंक लॉकर की तलाशी लेने जाती एसीबी टीम।

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार गिरदावर के बैंक लॉकर की तलाशी लेने जाती एसीबी टीम।

एसीबी डूंगरपुर के डीएसपी रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया- 18 मई को बिलड़ी के गिरदावर दिनेश पंचाल को नामांतरण खोलने की एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद घर की तलाशी के दौरान डूंगरपुर शहर के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लॉकर की चाबी मिली थी। इसके बाद सोमवार को टीम ने बैंक पहुंचकर लॉकर की तलाशी ली। लॉकर से 1 किलो 146 ग्राम सोना निकला है। इसमें 100 ग्राम के 5 सोने के बिस्किट और 646 ग्राम सोने के आभूषण शामिल है। एसीबी सोने की कीमत करीब 75 लाख 44 हजार रुपए बताई है। सोने की वैल्यूएशन के बाद एसीबी ने सामान लॉकर में रखकर उसको सील कर दिया है।

टीम ने घर की तलाशी ली तो 41 लाख नकद, गहने और करोड़ों के निवेश के कागज मिले थे।

टीम ने घर की तलाशी ली तो 41 लाख नकद, गहने और करोड़ों के निवेश के कागज मिले थे।

घर की तलाशी में मिला था 41 लाख से ज्यादा कैश
नामांतरण खोलने की एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार बिलडी गिरदावर दिनेश पंचाल के घर की तलाशी में एसीबी 41 लाख 39 हजार का कैश मिला था। वहीं, 10 लाख के जेवरात बरामद किए थे। इसके अलावा 6 से ज्यादा भूखंड के कागजात भी मिले थे। जिसमें राजस्व ग्राम डूंगरपुर में 2100 वर्गफीट का आवासीय भूखंड, आरोपी दिनेश पंचाल की पत्नी किरण बाला पंचाल के नाम श्रीमाल नर्सरी के पास 2100 वर्गफीट का भूखंड, राजस्व गांव भंडारियां में 1 बीघा 5 बिस्वा औद्योगिक संपरिवर्तन भूमि, तिजवड में 1 बीघा 7 बिस्वा औद्योगिक संपरिवर्तित भूमि, डूंगरपुर शहर में 810 वर्गफीट का कमर्शियल भूखंड, बिछीवाड़ा में नेशनल हाईवे 48 पर 6500 वर्गफीट का भूखंड मिला था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!