बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा स्थित एक गांव से अचानक ही एक युवक लापता हो गया बॉर्डर इलाके युवक के लापता होने से सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव फूल गए है, वहीं, युवक के पिता ने सेड़वा थाने में युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है.आशंका जताई जा रही है कि युवक तारबंदी पार करके पाकिस्तान चला गया है, जिसके बाद बीएसएफ ने भी पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की है.जानकारी के अनुसार, भारत-पाक सरहद पर बसे सरहदी सेड़वा थाना क्षेत्र (Sedwa Thana Area) के जानपालिया गांव का 27 वर्षीय शब्बीर अहमद 24 अक्टूबर की रात 8 बजे घर से निकलकर 15 किमी दूर गोहड़ का तला स्थित कासम शाह मटारी की दरगाह पर जाने का कहकर निकला था लेकिन तारबन्दी कर पाकिस्तान चला गया. लगातार तारबन्दी क्रॉस कर पाकिस्तान चले जाने से बीएसएफ की गश्त प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं. बताया जा रहा है कि शब्बीर अहमद का मानसिक संतुलन ठीक नही था. युवक शादीशुदा है और उसके 2 बेटियां एव 1 बेटा है. करीब 5 साल पहले शब्बीर अहमद का निकाह हुआ था. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के मुताबिक 25 अक्टूबर को सेड़वा थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई है कि जानपालिया का रहने वाला शब्बीर अहमद 24 तारीख से लापता है. हालांकि परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक सरहद पार कर पाकिस्तान चला गया है. इसको लेकर पुलिस की ओर से बीएसएफ के अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले से अवगत करवाया है.े
फ्लैग मीटिंग में पाक रेंजर्स ने नहीं की पुष्टि
युवक पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की लेकिन फ्लैग मीटिंग में पाक रेंजर्स ने अभी तक कोई पुष्टि नही की गई है लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने भी कैमरे के सामने नहीं बोलते हुए अपनी दबी जुबान में यह स्वीकार किया है कि शबीर अहमद तारबंदी पार करके पाकिस्तान चला गया है
एक साल से बंद है गेमराराम
करीब 1 साल पहले सीमावर्ती सज्जन का पार गैमरा राम तारबंदी पार कर गए पाकिस्तान चला गया था, जो अभी पाक जेल में बंद है और अब शब्बीर मोहम्मद के तारबंदी पार करके पाकिस्तान जाने के बाद BSF और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है
Add Comment