NATIONAL NEWS

Beyond mind विषय पर कार्यशाला आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा Beyond mind – Transformational energy consciousness विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता लाइफ कोच रासेश्वरी हिंदुस्तानी ने छात्राओं को अनेक मस्तिष्क कौशलों से अवगत करवाया। Home science Association के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को मस्तिष्क व ब्रह्मांड की ऊर्जा को सकारात्मक रूप से उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का आह्वान करते हुए प्राचार्य डॉ अभिलाषा आल्हा ने छात्राओ को अपनी ऊर्जा का समेकित उपयोग करते हुए उत्पादनशीलता को बढ़ावा देने पर बल दिया। गृह विज्ञान प्रभारी डॉ इंदिरा गोस्वामी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने तथा व्यक्तित्व विकास में सहयोग देते हैं।
कार्यशाला की मुख्य वक्ता लाइफ कोच रासेश्वरी हिंदुस्तानी पहली महिला है जिन्होंने हिंदुस्तानी को अपने नाम मे जोड़कर भारतीयता का परिचय दिया है। अपने व्याख्यान में उन्होंने energy transformation और energy shift पर बल दिया। पारंपरिक मानसिक अवरोधों को पार करते हुए किस प्रकार मानसिक चेतना जागृत कर सकते है, मानसिक एकरसता कैसे प्राप्त करे, तनाव मुक्त जीवन कैसे व्यतीत करें, ऊर्जा व्यवस्थापन कर जीवन को सकारात्मक दिशा कैसे दे, इन मुद्दों पर रासेश्वरी जी ने प्रकाश डाला। ऊर्जावान व्यक्तित्व की प्राप्ति हेतु हम अपने जीवन को कैसे दिशा दे, व्यावहारिक उदाहरणों द्वारा उन्होंने स्पष्ट किया।
कार्यक्रम में डॉ निधि अग्रवाल डॉ आभा ओझा, डॉ धनवंती, डॉ संगीता रचेयता, डॉ सुनीता गहलोत, डॉ अंजलि शर्मा व प्रियंका सारस्वत ने भी सक्रिय सहभागिता की। छात्राओं में आरती, पुष्पा, रमेश कंवर, खुशबू, भावना, स्वाति, प्रियंका, सेवया आदि ने भी चर्चा और संवाद में भाग लिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!