NATIONAL NEWS

BH Series: कीमत से लेकर अप्लाई करने का तरीका, पढ़ें हर सवाल का जवाब

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

BH Series: कीमत से लेकर अप्लाई करने का तरीका, पढ़ें हर सवाल का जवाब

BH Series Number Plate: बता दें कि 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बीएच सीरीज को शुरू किया गया है. हम इस लेख में आपको बीएच सीरीज वाली नंबर प्लेट के फायदे, कैसे आप इस सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इसके लिए कितना चार्ज लिया जाता, इन सभी सवालों के जवाब देंगे.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने BH Series पंजीकरण के दायरे को और बढ़ाने के लिए नए नियमों का प्रस्ताव रखते हुए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि देशभर में निजी वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के एक से दूसरे राज्य में आवाजाही के लिए 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नई बीएच सीरीज (Bharat Series) को शुरू किया गया है. बता दें कि ये निर्णय 41वीं परिवहन विकास परिषद की वार्षिक बैठक में लिया गया है. क्या है BH Series Number Plate के फायदे, कैसे आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और बीएच नंबर प्लेट के लिए कितना चार्ज लगता है.

क्या है फायदा: बता दें कि अगर आप अभी गाड़ी खरीदते हैं तो 15 साल के लिए रोड टैक्स भरते हैं लेकिन अगर किसी व्यक्ति की जॉब ट्रांसफर हो जाए और वह एक से दूसरे राज्य में शिफ्ट हो जाए तो फिर से वहां जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. लेकिन बीएच सीरीज के आने से इन तमाम झंझटों से आम जनता को मुक्ति मिल जाएगी.

नंबर प्लेट लेना हुआ आसान: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया है कि वाहन मालिक द्वारा स्वेच्छा से चुनने के बाद बीएच सीरीज के अंतर्गत व्हीकल रजिस्ट्रेशन के लिए राज्य के किसी भी पंजीकरण ऑथोरिटी में किया जा सकेगा, जिसमें वाहन मालिक का स्थायी निवास या कार्य स्थान है.

कैसी दिखती है BH Series Number Plate: बता दें कि बीएच सीरीज की नंबर प्लेट में बीएच से भी आगे रजिस्ट्रेश ईयर का जिक्र किया जाता है और बीएच के आगे कंप्यूटर जेनरेटेड चार नंबर और दो लेटर मौजूद होते हैं.

कौन कर सकते है अप्लाई? नई बीएच सीरीज नंबर प्ले सभी के लिए नहीं है, इसके लिए वही व्यक्ति एलीजिबल है जिनकी जॉब ट्रांसफरेबल है. उदाहरण: केंद्र सरकार कर्मचारी या फिर निजी क्षेत्र में काम करने वाले ऐसे लोग जिनकी जॉब ट्रांसफरेबल है उन्हें नंबर प्लेट जारी करते समय प्राथमिकता दी जाएगी.

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई: अगर आप भी बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन वाली नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के पोर्टल पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि नई कार खरीदते वक्त अगर आपने डीलर को बताएंगे तो डीलर भी आपके लिए इस काम को कर सकता है.

.

Bh Series Apply

कितना लगता है चार्ज: बता दें कि बीएच सीरीज व्हीकल के लिए रोड टैक्स को तीन कैटेगरी में रखा गया है, 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली गाड़ी के लिए 8 प्रतिशत, 10 लाख से 20 लाख रुपये की बीच आने वाली कार के लिए 10 प्रतिशत और 20 लाख रुपये से ऊपर की कार के लिए 12 प्रतिशत का टैक्स लगता है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!