Bikaner Celebrates Teachers’ Day with District-Level Felicitation of Outstanding Educators
Bikaner | September 5, 2025
The office of the Chief District Education Officer (CDEO), Bikaner, under the umbrella of Samagra Shiksha, marked Teachers’ Day 2025 with a prestigious felicitation ceremony honoring two distinguished educators from government schools in the district.
The event, held with full dignity and pride, reflected the essence of Teachers’ Day—celebrating the role of teachers as nation-builders and mentors who shape the future of generations.
CDEO Mahendra Kumar Sharma announced that the district-level honors were conferred upon Sitaram, Lecturer at Government Senior Secondary School, Barela, Shri Dungargarh, and Omprakash Legha, Teacher at Government Primary School, Kukaniya, Nokha. Both were recognized for their exceptional dedication, innovative teaching practices, and contribution to student welfare.
As part of the recognition, the teachers received a Certificate of Appreciation and a cheque of ₹11,000 each. The honors were formally presented by District Education Officer (Secondary) Kishandan Charan, ADPC Krishna Kumar Vishnoi, Assistant Director Bheru Singh Rathore, and APC Kailash Dhawal, in the presence of students, fellow educators, and education officials.
The atmosphere was charged with inspiration as speakers underscored the pivotal role of teachers in strengthening society. The officials addressed the gathering, highlighting the significance of Teachers’ Day as a reminder of the values of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, India’s first Vice President and second President, in whose honor the day is celebrated.
Anand Parikh, Senior Teacher, conducted the stage proceedings and ensured smooth coordination of the program, adding a personal touch of grace and discipline to the event.
The celebration was more than just a felicitation; it was a tribute to the tireless efforts of thousands of teachers across Bikaner district who dedicate their lives to nurturing young minds.
This recognition stands as a motivation for other educators to strive for excellence in teaching, reinforcing the district’s commitment to quality education under Samagra Shiksha Abhiyan.
बीकानेर में शिक्षक दिवस पर दो शिक्षकों का जिला स्तर पर सम्मान, शिक्षा जगत में प्रेरणा का संचार
बीकानेर | 5 सितम्बर 2025
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) कार्यालय, बीकानेर द्वारा समग्र शिक्षा के तत्वावधान में शिक्षक दिवस 2025 को विशेष गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के दो राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सीडीईओ महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सीताराम, व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ेला, श्रीडूंगरगढ़ तथा ओमप्रकाश लेघा, अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुकणिया, नोखा को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। दोनों शिक्षकों को उनके समर्पण, नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों और विद्यार्थियों के विकास हेतु किए गए विशेष प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र और ₹11,000 का चेक प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) किशनदान चारण, एडीपीसी कृष्ण कुमार विश्नोई, सहायक निदेशक भेरूसिंह राठौड़ और एपीसी कैलाश धवल ने संयुक्त रूप से शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।
सभी शिक्षा अधिकारियों ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रेरक संदेश दिए। उन्होंने कहा कि यह दिन भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में मनाया जाता है और हमें यह प्रेरित करता है कि शिक्षक समाज निर्माण की नींव हैं।
वरिष्ठ अध्यापक आनंद पारीक ने मंच संचालन एवं कार्यक्रम की व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाला। उनके संयोजन से कार्यक्रम अनुशासन और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।
यह आयोजन केवल सम्मान समारोह ही नहीं बल्कि उन हजारों शिक्षकों के समर्पण को सलाम था जो प्रतिदिन नई पीढ़ी को ज्ञान और संस्कार प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। यह सम्मान न केवल पुरस्कृत शिक्षकों के लिए गौरव की बात है, बल्कि अन्य शिक्षकों को भी उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करेगा।
Add Comment