NATIONAL NEWS

BJP सांसद दिलीप घोष बोले- ममता अपना पिता तय करें:खुद को कभी गोवा, कभी त्रिपुरा की बेटी कहती हैं; TMC की EC से शिकायत

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

BJP सांसद दिलीप घोष बोले- ममता अपना पिता तय करें:खुद को कभी गोवा, कभी त्रिपुरा की बेटी कहती हैं; TMC की EC से शिकायत

TMC ने दिलीप घोष का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ममता पर टिप्पणी की है। - Dainik Bhaskar

TMC ने दिलीप घोष का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ममता पर टिप्पणी की है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा सांसद दिलीप घोष की टिप्पणी को लेकर राजनीति तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मंगलवार 26 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोष का एक वीडियो शेयर किया। इसमें घोष ने ममता के पिता को लेकर बयान दिया है।

दिलीप घोष ने कहा- ममता जब गोवा जाती हैं तो खुद को गोवा की बेटी कहती हैं। त्रिपुरा में खुद को वहां की बेटी बताती हैं। वे तय करें कि उनके पिता कौन है। किसी की भी बेटी बन जाना अच्छा नहीं है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, वीडियो में दिलीप घोष बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में TMC के नारे ‘बांग्ला निजेर मेये के चाय’ यानी (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) का मजाक उड़ा रहे थे। हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है, ये स्पष्ट नहीं है।

TMC ने ममता पर आपत्तिजनक टिप्पणी और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में घोष के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है। साथ ही घोष से माफी की मांग की है।

TMC ने चुनाव आयोग से भाजपा सांसद दिलीप घोष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

TMC ने चुनाव आयोग से भाजपा सांसद दिलीप घोष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

TMC बोली- घोष ने मां दुर्गा के पूर्वजों पर सवाल उठाए थे
TMC ने घोष का वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा- मां दुर्गा के पूर्वजों से लेकर CM ममता के वंश पर सवाल उठाने वाले दिलीप घोष का नैतिक दिवालियापन हो चुका है। हिंदू धर्म की देवी हों या भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री, घोष के मन में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है।

दरअसल, दिलीप घोष ने 2021 में मां दुर्गा पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था- भगवान राम एक राजा थे। कुछ लोग उन्हें अवतार मानते हैं। हम उनके पूर्वजों के नाम जानते हैं। क्या हम दुर्गा के पूर्वजों के बारे में जानते हैं? घोष के बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था।

कीर्ति आजाद बोले- दिलीप घोष की मानसिक स्थिति खराब
ममता पर टिप्पणी को लेकर TMC के कई नेताओं ने घोष की आलोचना की। कीर्ति आजाद ने कहा- घोष की अभद्र टिप्पणी से एक नारी का अपमान हुआ है। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वे किसी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाएं। उन्होंने सीएम के बारे में जो कहा, उसके लिए उन्हें POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

कीर्ति आजाद बंगाल के वर्धमान-दुर्गापुर सीट से TMC के लोकसभा उम्मीदवार है। दिलीप घोष इसी सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। दिलीप फिलहाल मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!