BSF में शामिल हुए 404 जवान
44 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद आज हुई पासिंग आउट परेड, राजस्थान सीमान्त मुख्यालय पर पासिंग आउट परेड में सीएम गहलोत ने ली सलामी, सीएम अशोक गहलोत ने कहा- ‘BSF अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रही है, BSF ने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है’, आज बैच संख्या 241 व 242 के 404 नवारक्षक अपनी ट्रेनिंग पूरी कर BSF में हुए शामिल

Add Comment