अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी के दौरान BSF एएसआई की मौत:ASI पुरुषोत्तम सिंह की कार नहर में गिरी; सुरक्षा में थी ड्यूटी
जैसलमेर
जैसलमेर। मृतक एएसआई पुरुषोत्तम सिंह जैसलमेर BSF में कार्यरत थे।
भारत की पहली रक्षा पंक्ति BSF के एक एएसआई की अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी के दौरान कठुआ गांव में मौत हो गई। 154 बटालियन बीएसएफ जैसलमेर का जवान एएसआई पुरुषोत्तम सिंह की कार नहर में गिरने से शनिवार को उनकी डूबने से मौत हो गई।
एएसआई पुरुषोत्तम सिंह (56) बटालियन समेत अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी के लिए जैसलमेर से गए थे। ड्यूटी के दौरान कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में गाड़ी से जाते समय गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और गाड़ी नहर में गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई। पुरुषोत्तम सिंह हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग जैसलमेर में थी और अभी जम्मू कश्मीर के कठुआ में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे।
जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ के जवान जैसलमेर और राजस्थान के बटालियन से बड़ी संख्या में अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं। शनिवार को अमरनाथ से कठुआ आने के दौरान उनकी कार एक मोड़ पर बेकाबू होकर नहर में गिर गई। जानकारी मिलने पर प्रशासन ने कर उनके शव को गाड़ी से निकाला। BSF एएसआई की हादसे में मौत से जैसलमेर BSF में शोक की लहर है।
Add Comment