DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

चीन-PAK की सीमा पर जल्द तैनात होगा स्वदेशी ‘महाहथियार’, सेना कर रही ये तैयारी

Indigenous 'superweapon' will soon be deployed on China-PAK border, Army is making these preparations
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चीन-PAK की सीमा पर जल्द तैनात होगा स्वदेशी ‘महाहथियार’, सेना कर रही ये तैयारी

कम दूरी की स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम VShorAD को जल्द ही सैन्य वाहनों पर लगाने की तैयारी हो रही है, ताकि इसे पाकिस्तान या चीन की सीमा के पास तैनात किया जा सके. यह हथियार तेज गति से आने वाले ड्रोन, फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर या मिसाइल को मार सकता है.

ये है VShorAD एयर डिफेंस सिस्टम, जिसका हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर में सफल परीक्षण किया गया था. (फोटोः पीटीआई)

ये है VShorAD एयर डिफेंस सिस्टम, जिसका हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर में सफल परीक्षण किया गया था.

VShorAD यानी वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम को बहुत जल्द ट्रकों पर लगाया जाएगा. ताकि इसे चीन और पाकिस्तान से सटी सीमा पर तैनात किया जा सके. अभी हाल ही में DRDO ने इसका ओडिशा के चांदीपुर में सफल परीक्षण किया था.  

VShorAD एयर डिफेंस सिस्टम रूस के S-400 जैसा है. अभी तक इसे जमीन पर रखे मैन पोर्टेबल लॉन्चर से दागा जाता था. अब इस लॉन्चर को ट्रक, बख्तरबंद वाहन, टैंक आदि पर भी तैनात किया जा सकता है. यानी इसे आसानी से चीन सीमा से सटे हिमालय या पाकिस्तान से सटी रेगिस्तानी सीमा पर तैनात कर सकते हैं. 

इससे विमान, फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर, मिसाइल या ड्रोन को मार गिराया जा सकता है. VSHORADS को बनाने में डीआरडीओ की मदद हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमारत ने की है. इस मिसाइल में कई तरह की नई आधुनिक तकनीकें लगी हैं. जैसे- ड्यूल बैंड IIR सीकर, मिनिएचर रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम, इंटीग्रेटेड एवियोनिक्स. 

VShorAD Air Defence System

हल्का, मारक और सटीक एयर डिफेंस सिस्टम

इसका प्रोपल्शन सिस्टम ड्यूल थ्रस्ट सॉलिड मोटर है, जो इसे तेज गति प्रदान करता है. इस मिसाइल का इस्तेमाल भारतीय सेनाएं एंटी-एयरक्राफ्ट वॉरफेयर में कर सकती हैं. VSHORADS का वजन 20.5 kg है. इसकी लंबाई करीब 6.7 फीट है और व्यास 3.5 इंच. यह अपने साथ 2 kg वजन का हथियार ले जा सकता है. 

1800 km/hr की गति से करता है टारगेट पर हमला 

इसकी रेंज 250 मीटर से 6 km है. अधिकतम 11,500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. अधिकतम गति मैक 1.5 है. यानी 1800 किमी प्रतिघंटा. इससे पहले इसकी टेस्टिंग पिछले साल मार्च और 2022 में 27 सितंबर को की गई थी.  

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!