DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

CISF जवान ने सुसाइड किया, छुट्‌टी पर घर आया था:भाई को कॉल कर पूछा था कब तक आओगे; तीन महीने पहले ही हुई थी शादी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

CISF जवान ने सुसाइड किया, छुट्‌टी पर घर आया था:भाई को कॉल कर पूछा था कब तक आओगे; तीन महीने पहले ही हुई थी शादी

जवान के सुसाइड करने के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। - Dainik Bhaskar

जवान के सुसाइड करने के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सीआईएसएफ जवान ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। तीन दिन पहले ही वह छुटि्टयां लेकर घर आया था। तीन महीने पहले जवान की शादी हुई थी। पत्नी 5 दिन ही ससुराल में रही थी। उसके बाद से जवान के ससुराल वाले पत्नी को नहीं भेज रहे थे। मामला टोंक के सोप में गांव कल्याणपुरा का रविवार रात 2 बजे का है। जवान की वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बिलाई में पोस्टिंग थी।

थाना प्रभारी राजेश तिवाड़ी ने बताया कि सुसाइड करने वाला सीआईएसएफ जवान सुरेश मीणा (32) पुत्र रामप्रसाद मीणा है। रविवार रात 11 बजे उसने बड़े भाई राकेश कुमार को कॉल किया था। राकेश खाटूश्यामजी गया था। सुरेश ने पूछा था कि भैया घर कितने बजे लौटोगे। राकेश ने कहा था, आ रहा हूं एक दो बजे आ जाऊंगा। राकेश रात करीब दो बजे घर आया और सुरेश कमरे में गया तो वह पंखे से रस्सी के सहारे लटका मिला।

सुरेश मीणा ने अपने घर में सुसाइड कर लिया। वह तीन दिन पहले ही छुट्‌टी लेकर घर लौटा था।

सुरेश मीणा ने अपने घर में सुसाइड कर लिया। वह तीन दिन पहले ही छुट्‌टी लेकर घर लौटा था।

तीन भाइयों में सबसे छोटा था
थाना प्रभारी तिवाड़ी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जवान को नीचे उतारकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया- सुरेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। तीन माह पहले ही शादी हुई थी। परिजनों के अनुसार वह आया जब किसी तरह के तनाव में नहीं था। अचानक उसने खुदकुशी कर ली। किस वजह से की, समझ नहीं आ रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

दहेज में दी कार भी 15 दिन पहले ससुराल वाले ले गए थे
बड़े भाई राकेश कुमार ने बताया कि सुरेश की शादी अप्रैल में हुई थी। तब उसकी पत्नी चार-पांच दिन रही थी। उसके बाद वह पीहर गई तो नहीं लौटी। सुरेश के ससुराल वाले पता नहीं किस बात से नाराज थे कि उन्होंने फिर पत्नी को ससुराल नहीं भेजा।

शादी में लड़की पक्ष की ओर से दहेज में दी गई स्विफ्ट डिजाइर कार को भी करीब 15 दिन पहले ले गए थे। इसकी जानकारी हमने सुरेश को भी दे दी थी। सुरेश ने कहा था कि कोई बात नहीं है। मैं कुछ दिन बाद घर आऊंगा। वहीं बैठकर इस पूरे मामले पर बात करेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!