NATIONAL NEWS

CM के पूर्व OSD समेत 23 नेता बीजेपी से जुड़े:प्रदेश अध्यक्ष जोशी बोले- देश को तोड़ रही कांग्रेस, डूबते जहाज में कोई नहीं बैठना चाहता

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

CM के पूर्व OSD समेत 23 नेता बीजेपी से जुड़े:प्रदेश अध्यक्ष जोशी बोले- देश को तोड़ रही कांग्रेस, डूबते जहाज में कोई नहीं बैठना चाहता

जयपुर

पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, न्यायाधीश, कर्मचारी संघ के नेताओं सहित भामाशाहों और गुर्जर समाज के नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन। - Dainik Bhaskar

पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, न्यायाधीश, कर्मचारी संघ के नेताओं सहित भामाशाहों और गुर्जर समाज के नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार को एक दर्जन से अधिक नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी महेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक अनिता कटारा, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, न्यायाधीश, कर्मचारी संघ के नेताओं समेत 23 लोग शामिल हुए।

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल देश को तोड़ने का काम किया है। लेकिन नरेंद्र मोदी ने देश को जोड़ने का काम किया है। इसी के चलते लोग बीजेपी ज्वाइन कर रहे। कांग्रेस 60 साल तक कुछ नहीं कर पाई। गरीबों को केवल गरीब ही रखा। लेकिन पीएम मोदी ने 10 साल में देश दुनिया में सम्मान बढ़ाया है।

जोशी ने कहा कि भारत माता का वैभव बढा है। कश्मीर से धारा 370 हटी है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रदेश की गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते युवा किसान महिला सब परेशान हैं। प्रदेश का विकास पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। आज जिन लोगों ने भाजपा का दामन थामा है। यह सभी लोग प्रदेश के मौजूदा माहौल से बेहद व्यथित हैं।

इसलिए यह सभी लोग बिना किसी शर्त के प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा से जुड रहे हैं। जोशी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने युवा, किसान, महिलाओं के साथ धोखा किया है। इसलिए कांग्रेस के इस डूबते जहाज में कोई नहीं बैठने चाहता। इसलिए इन सभी ने बीजेपी का दामन थामा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बदहाल कानून व्यवस्था और वादाखिलाफी को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बदहाल कानून व्यवस्था और वादाखिलाफी को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।

राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के किसानों से वादाखिलाफी की है। जिसके चलते 19 हजार 400 किसानों की जमीन नीलाम हो गई। किसानों ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली, महिलाओं के खिलाफ प्रतिदिन 18 दुष्कर्म की घटनाएं और आपराधिक मामलों में वृद्धि हुई है। प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत दुष्कर्म की घटनाओं पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें झूठी बताते हैं। युवा बेरोजगारी में राजस्थान आज देश में सबसे आगे पहुंच गया।
यह नेता हुए बीजेपी में शामिल

  • रिटायर जज किशनलाल गुर्जर
  • एडवोकेट अतर सिंह गुर्जर – गुर्जर आरक्षण आंदोलन से जुड़े रहे है
  • रिटायर आईपीएस पवन जैन – पूर्व डीजी है
  • सुभाष सिंह – कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री के पुत्र है
  • अनिता कटारा – साल 2018 में हुई बागी है
  • मृदुरेखा चौधरी – 2008 में बाड़मेर से बीजेपी प्रत्याशी है
  • सुशीला खैरवा – खण्डेला से रह चुकी है उपप्रधान है
  • मोतीलाल खरैरा – 1993 में रूपबास से बीजेपी प्रत्याशी रह चुके हैं
  • भरत सिंह – मोतीलाल खरैरा के पुत्र है
  • गोपीचंद गुर्जर – पूर्व बीजेपी विधायक है
  • युगवीर पटेल – गोपीचंद गुर्जर के पुत्र
  • महेश व्यास – पूर्व कर्मचारी नेता
  • दिनेश यादव – किशनगढबास से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके है
  • किशन लाल मेघवाल – कांग्रेस के सदस्य रह चुके हैं,
  • महेन्द्र शर्मा – सीएम गहलोत के ओएसडी रह चुके हैं,
  • राजगिरी महाराज – सिरोही में बाण आश्रम के महंत
  • इसके आलावा विजय सिंह, मिश्रीनाथ, राजन राजावत, रामसहाय रावत, देवकरण, राजाराम, भगवान सिंह गुर्जर ने भी बीजेपी ज्वाइन की है।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!