NATIONAL NEWS

DGCA ने Go First को दिए आदेश, जल्द लौटाएं हवाई यात्रियों का पैसा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

DGCA ने Go First को दिए आदेश, जल्द लौटाएं हवाई यात्रियों का पैसा

Go First : DGCA गो फर्स्ट की उड़ानें रद्द होने के बाद से एक्शन में दिख रही है। DGCA ने गो फर्स्ट को जल्द से जल्द नियमों के तहत यात्रियों का पैसा रिफंड करने का आदेश दिया है

DGCA ने Go First को दिए आदेश

Go First : उड़ान क्षेत्र के रेग्युलेटर डीजीसीए यानि Directorate General of Civil Aviation ने गो फर्स्ट को उड़ानें रद्द होने के बाद जल्द से जल्द यात्रियों का पैसा लौटाने का आदेश दिया है। DGCA ने कहा कि उसने सो कॉज नोटिस पर गो फर्स्ट के जवाब का बारीकी से अध्ययन किया है और मौजूदा रेग्युलेशन के तहत यात्रियों का रिफंड प्रोसेस करने के आदेश दिए हैं । इस आदेश के बाद माना जा रहा है की जिन लोगों ने गो फर्स्ट से जाने के लिए अपना टिकट बनवाया था उन्हें अब रिफंड मिल जाएगी । DGCA जिस मुस्तैदी से अभी इस मामले को देख रही और नजर बनाई हुई है, उससे यही लगता है की यात्रियों का पैसा नहीं डूबेगा।

DGCA ने अपने नोटिस में गो फर्स्ट ने कहा कि उन्होंने इंसोलवेंसी बैंकरप्टी कोड के सेक्शन 10 के तहत एनसीएलटी के पास आवेदन दाखिल किया है । एयरलाइंस ने 3 मई से तीन दिनों के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी है और एयरलाइंस एनसीएलटी के आदेश के बाद जो नतीजा सामने आएगा उसी के आधार पर आगे फैसला करने की बात कही है।

गो फर्स्ट ने DGCA को बताया कि एयरलाइंस ने 15 मई तक के लिए टिकट सेल्स को सस्पेंड कर दिया है और जिन यात्रियों ने टिकट बुक कराया है, उनका पैसा रिफंड करेगी या फिर उनकी यात्रा की तारीख को आगे रीशेड्यूल करेगी। गो फर्स्ट को कहा गया है की किसी भी हाल में एक भी आम आदमी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए । इन दोनों आप्शन में से किसी एक को गो फर्स्ट को मानना ही पड़ेगा,नहीं तो करवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!