NATIONAL NEWS

DLC की दरों में बढ़ोतरी, मिलेंगे ई-लाइसेंस, ई-आरसी:स्कूल-हॉस्पिटल का समय बदला; जानिए आज से क्या व्यवस्थाएं बदलीं

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

DLC की दरों में बढ़ोतरी, मिलेंगे ई-लाइसेंस, ई-आरसी:स्कूल-हॉस्पिटल का समय बदला; जानिए आज से क्या व्यवस्थाएं बदलीं

जयपुर

आज 1 अप्रैल सोमवार है। ये तारीख इसलिए खास है क्योंकि इसी तारीफ से नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है। ऐसे में कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव हो गया है। इनमें स्कूल-हॉस्पिटल के समय में बदलाव से लेकर डीएलसी दरों में बढ़ोतरी और ई-लाइसेंस मिलने जैसे बदलाव शामिल हैं। तो जानिए, क्या कुछ बदल गया है आज से…

सरकारी स्कूल-हॉस्पिटल का समय बदला

आज से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों और हॉस्पिटल का समय बदल गया है। सरकारी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक हो गया है। वहीं जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल समेत सभी सरकारी हॉस्पिटल में ओपीडी सामान्य दिनों में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। अवकाश के दिन ओपीडी सुबह 9 से 11 बजे तक 2 घंटे के लिए खुलेगी।

हाईकोर्ट व सेशन कोर्ट का समय 15 अप्रैल से बदलेगा। यह सुबह सुबह 8 से दोपहर 1 बजे हो जाएगा।

जयपुर में रिहायशी व वाणिज्यिक DLC दरों में 10 फीसदी बढ़ोतरी

नए वित्त वर्ष के साथ जयपुर में रिहायशी व वाणिज्यिक डीएलसी की दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। अब पंजीयन और मुद्रांक शुल्क राशि भी अधिक लगेगी। स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का मूल्यांकन भी बढ़ी हुई दरों के अनुसार होगा। वित्त वर्ष 2023-24 में डीएलसी दरें 5 प्रतिशत बढ़ाई गई थी, जबकि इस बार से 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस बढ़ी हुई दर से अब सी-स्कीम और एमआई रोड क्षेत्र में सबसे ज्यादा डीलएसी दर 90 हजार से 1.25 लाख रुपए और सबसे कम आमेर-जलमहल क्षेत्र में 12 हजार से 42 हजार रुपए तक होगी।

स्मार्ट कार्ड नहीं, ई-लाइसेंस, ई-आरसी

1 अप्रैल यानी आज से लाइसेंस और आरसी के स्मार्ट कार्ड नहीं दिए जाएंगे। परिवहन विभाग की ओर से लोगों को ई-लाइसेंस और ई-आरसी दी जाएगी। लोग खुद या अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर लाइसेंस और आरसी के लिए आवेदन कर सकेंगे। भुगतान भी ऑनलाइन किया जाएगा। इसके बाद आरटीओ में लाइसेंस और आरसी की प्रक्रिया पूूरी की जाएगी। आरटीओ से आवेदक के मोबाइल पर लिंक भेजा जाएगा। लिंक से आवेदक अपना ई-लाइसेंस और आरसी डाउनलोड कर सकेगा। आरटीओ कार्यालयों में लोगों की सुविधा के लिए कियोस्क लगाए गए हैं। कियोस्क से लोग ई-लाइसेंस और ई-आरसी पेपर और पीवीसी प्रिंट निकलवा सकेंगे। पीवीसी प्रिंट के लिए 30 रुपए ऑनलाइन चार्ज लगेगा। अभी तक लाइसेंस-आरसी की फीस के साथ 200 रुपए स्मार्ट के लिए जाते थे। जयपुर में सोमवार को शीतलाष्टमी के अवकाश के बावजूद आरटीओ कार्यालय में ई-लाइसेंस व ई-आरसी का काम होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!