पुलिस और साइबर ठगों में मुठभेड़:2 बदमाशों को लगी गोली, रात 2 बजे हुई फायरिंग; FSL की टीम पहुंची
भरतपुर
डीग जिले के कामां थाना इलाके में कनवाड़ी गांव के पास पुलिस और साइबर ठगों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 2 बदमाशों को गोली भी लगी।
डीग जिले के कामां थाना इलाके में कनवाड़ी गांव के पास मंगलवार को देर रात पुलिस और साइबर ठगों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 2 बदमाशों को गोली भी लगी। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के बाद FSL की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल टीम जांच कर रही है। पुलिस के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
घटना चामुंडा मंदिर के पास टकोरा के पहाड़ों की है। मंदिर पर मौजूद लोगों ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे फायरिंग की आवाज आई। आवाज से लग रहा था कि किसी ने पिस्टल से 3 राउंड फायरिंग की है। मंदिर पर मौजूद लोग सो रहे थे। सभी लोगों ने उठ कर देखा तो पहाड़ों की तरफ एक स्विफ्ट कार और एक पुलिस की गाड़ी थी। पुलिस एक आरोपी को गाड़ी में डालकर लेकर जा रही थी।
आईजी राहुल प्रकाश पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं। पुलिस के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करेंगे। घटना के बाद बुधवार को सुबह FSL की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम ने जांच शुरू की। बताया जा रहा है 2 बदमाशों के पैर में गोली भी लगी है। बदमाश साइबर ठग है। दोनों बदमाशों को आरबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
Add Comment