सगाई के चार दिन बाद महिला पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार:जमीन के नामांतरण की एवज में मांगे 3 हजार रुपए, एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
फतेहपुर
सगाई के चार दिन बाद महिला पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। पटवारी ने जमीन के नामांतरण की एवज में तीन हजार रुपए मांगे थे। शिकायत मिलने पर एसीबी ने कार्रवाई की और पटवारी को पकड़ा। मामला सीकर जिले के फतेहपुर का है।
एसीबी टीम बुधवार को कस्बे के उदनसर ग्राम पंचायत पहुंची। एसीबी के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि पटवारी निकिता कुमारी ने जमीन के नामांतरण के एवज में तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत पर तहसील ऑफिस फतेहपुर में कार्रवाई करते हुए निकिता कुमारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
4 दिन पहले हुई थी सगाई
जानकारी के अनुसार एसीबी द्वारा गिरफ्तार की गई पटवारी निकिता झुंझुनूं जिले के देवरोड की रहने वाली है। 3 मई को उसकी सगाई हुई थी। इसके बाद मंगलवार को उसने फिर से ऑफिस ज्वाइन किया था।
एक साल में एसीबी की चौथी कार्रवाई
आपका बता दें कि पिछले एक साल में फतेहपुर के अंदर एसीबी की ये चौथी कार्रवाई है। इससे पहले एसीबी ने तहसील में एक कार्मिक को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। वहीं दो कार्रवाई फतेहपुर सदर थाना और पुलिस चौकी फतेहपुर में की थी।
Add Comment