बीकानेर में रविवार को 4 जगह लगी आग:करमीसर के पास गोदाम में आग लगी, खारा और लूणकरनसर में चार जगह
बीकानेर
खारा में लगी आग को बुझाने की कोशिश में जुटे दमकलकर्मी।
बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास स्थित करमीसर में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है, वहीं खारा की तीन फैक्ट्रियों और लूणकरनसर के बिजली विभाग के स्टोर में भी आग लगी है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने यहां पहुंचकर आग पर काबू पाया है।
करमीसर में जहां कचरा फैक्ट्री में आग लगी है, वहीं खारा की तीन अलग-अलग फैक्ट्री में आग लगने से नुकसान हुआ है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी से कुछ आगे करमीसर के पास कचरा पड़ा रहता है। इसी में आग लग गई। इससे आसपास रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। राहगीरों ने आग की लपटे देखने के बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्टेशन से ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। उधर, खारा में रबड़ फैक्ट्री में आग लगी है। दो अन्य फैक्ट्रियों में भी आग लगने से नुकसान हुआ है।
लूणकरनसर में दो जगह आग
लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र के सहजरासर गांव की रोही मे भारतमाला रोड़ के पास बनी एक किसान की ढाणी में रविवार को गैस सिलेंडर की पाइप लीकेज से चाय बनाते समय अचानक आग भभक गई। आग से ढाणी में रखा घरेलू समान ,अनाज, कपड़े, ज्वेलरी, नगदी आदि जलकर नष्ट हो गए। आग की सूचना पर गांव से राजू चौहान अपनी टीम के साथ पहुंचे लेकिन तब तक ढाणी के छपर में आग फैल चुकी थी। ढाणी मालिक धनादास ने बताया कि चाय बनाने के बाद गैस सिलेंडर बंद कर दिया था, लेकिन इसके पाइप में अचानक ही लीकेज होकर आग लग गई। आग से उसका लाखों रुपयों का घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया वहीं सूचना पर कालू पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका निरीक्षण किया।
वहीं दूसरी ओर लूणकरणसर कस्बे के बिजली विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में रखे कबाड़ में रविवार को दोपहर में अचानक आग लग गई। सहायक अभियंता रामकुमार विश्नोई ने बताया कि कार्यालय में डयूटी पर तैनात मनोज सोलंकी की सूचना पर पहुंचे कार्मिक व ग्रामीणों के सहयोग से टैंकर से पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग से लकड़ी का कबाड़ के अलावा कुछ तार भी जले है।
Add Comment