NATIONAL NEWS

G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ की उपयोगी बातचीत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


रोम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर ‘उपयोगी’ बातचीत की.
इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के आमंत्रण पर जी20 सम्मेलन में शामिल होने यहां आये मोदी की सांचेज के साथ मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी थे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि रोम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने भारत और स्पेन के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर उपयोगी चर्चा की. दोनों देश ऊर्जा, व्यापार, नवोन्मेष और अन्य क्षेत्रों में व्यापक सहयोग कर रहे हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन को भारत में ग्रीन हाइड्रोजन, बुनियादी संरचना और रक्षा उत्पादन समेत कई क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 सम्मेलन से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन समेत अन्य वैश्विक नेताओं से मुलाकात की.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!