NATIONAL NEWS

गौतम सिंघानिया दोबारा रेमंड के मैनेजिंग डायरेक्टर बने:चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18% बढ़कर ₹229 करोड़ रहा, आय 21% बढ़ी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गौतम सिंघानिया दोबारा रेमंड के मैनेजिंग डायरेक्टर बने:चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18% बढ़कर ₹229 करोड़ रहा, आय 21% बढ़ी

मुंबई

गारमेंट्स एंड अपैरल कंपनी रेमंड ने आज यानी शुक्रवार (3 मई) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 18% बढ़कर ₹229.2 करोड़ रहा।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का मुनाफा ​​​₹194 करोड़ रहा था। वहीं, मार्च तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू यानी आय 21% बढ़कर ₹2,609 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹2,150 करोड़ थी।

गौतम सिंघानिया दोबारा बनें मैनेजिंग डायरेक्टर

रिजल्ट जारी करने के साथ ही कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने गौतम सिंघानिया को अगले 5 साल के लिए दोबारा मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने की मंजूरी दी है। सिंघानिया का नया कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होगा।

कंपनी ने कहा, ‘गौतम सिंघानिया की लीडरशिप में ग्रुप ने काफी प्रोग्रेस की है। उनका लक्ष्य रेमंड ब्रांड को दुनिया के सबसे सम्मानित भारतीय ब्रांडों में से एक बनाना है और इसे ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाना है।’

इंजीनियरिंग बिजनेस को सिंगल यूनिट बनाने की भी मंजूरी
रेमंड के विभिन्न बिजनेसेज के बोर्ड ने इंजीनियरिंग बिजनेस को एक अलग सिंगल यूनिट बनाने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही रेमंड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि एयरोस्पेस और डिफेंस बिजनेस को भी कंपनी सेपरेट एंटिटी बनाएगी। यह डिमर्जर की मंजूरी हाल ही में एक्वायर की गई मैनी प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड (MMPL) को कुछ निश्चित सेक्टर में एंट्री लेने के लिए बनाना है।

कंपनी ने 10 रुपए का लाभांश देने का किया ऐलान
रिजल्ट के साथ ही रेमंड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 10 रुपए का डिवेडेंड, यानी लाभांश देने की भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।

रेमंड के शेयर ने एक साल में 40.50% का रिटर्न दिया
रिजल्ट आने के बाद अडाणी ग्रीन रेमंड का शेयर आज 3.49% गिरकर 2,214 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 14.84 हजार करोड़ रुपए हो गया है।

बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 15.27% बढ़ा है। वहीं पिछले छह महीने में इसके शेयर में 17.31% की तेजी रही। पिछले एक साल में रेमंड ने निवेशकों को 40.50% रिटर्न दिया।

खबरें और भी हैं…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!