NATIONAL NEWS

गाल के नीचे रखा हाथ, ऊपर काला छाता, रेलवे पटरी पर ‘विश्राम’ कर रहे इस शख्‍स को देख हिल जाएंगे आप

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गाल के नीचे रखा हाथ, ऊपर काला छाता, रेलवे पटरी पर ‘विश्राम’ कर रहे इस शख्‍स को देख हिल जाएंगे आप

प्रयागराज से प्रतापगढ़ रेल मार्ग पर एक व्‍यक्ति सोता नजर आया। लोको पायलट की समय रहते उस पर नजर पड़ गई। शख्‍स इतनी गहरी नींद में सो रहा था कि उसे ट्रेन के इंजन की आवाज तक नहीं सुनाई पड़ी। यह घटना गत 21 अगस्‍त की है।

हाइलाइट्स

  • प्रयागराज में रेलवे पटरी पर सो रहे व्‍यक्ति को जगाया गया
  • लोको पायलट ने ट्रेन रोककर शख्‍स को पटरी से हटाया
  • सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर यूजर्स ले रहे मजे

प्रयागराज: नींद आए तो थका-हारा इंसान कहीं भी सो सकता है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपको इस बात पर पूरी तरह विश्‍वास हो जाएगा। वीडियो में एक शख्‍स रेलवे पटरी पर छाता लगाए चैन की नींद लेता दिख रहा है। उसे इस बात की चिंता नहीं कि अगर अचानक से ट्रेन आ जाए तो जान कैसे बचेगी। वो तो भला हो ट्रेन ड्राइवर का। उसने समय रहते व्‍यक्ति को पटरी पर लेटे हुए देख लिया वर्ना किसी अनहोनी से इन्‍कार नहीं किया जा सकता था। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं। कई लोग ट्रेन ड्राइवर की सराहना भी कर रहे हैं।

यह मामला प्रयागराज से मऊआइमा होते हुए प्रतापगढ़ जाने वाले रेलवे ट्रैक का है। गत 21 अगस्‍त को एक ट्रेन प्रयागराज से रवाना हुई। जब वह मऊआइमा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजरते हुए फ्लाईओवर ब्रिज पर पहुंची तो आगे का नजारा देखकर ड्राइवर हैरान रह गया। एक अधेड़ उम्र का व्‍यक्ति पटरी पर हरी रंग की शर्ट पहनकर चैन से सो रहा था। बारिश और धूप से बचने के लिए उसने बाकायदा काला छाता भी लगा रखा था। ड्राइवर तुरंत ट्रेन से नीचे उतरा और व्‍यक्ति को गहरी नींद से जगाया। शख्‍स इतनी गहरी नींद में था कि उसे ट्रेन की आवाज तक नहीं सुनाई पड़ी। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

‘यमराज इस लोको पायलट को दिल से माफ नहीं करेंगे’

सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। राजकुमार स्‍वामी नामक व्‍यक्ति ने लिखा है- ‘यमराज इस लोको पायलट को कभी भी दिल से माफ नहीं करेंगे।’ यदुवेंद्र ने लिखा है – ‘कैसे कैसे लोग पड़े हैं दुनिया में। इस छतरी वाले की अच्‍छी खातिरदारी होनी चाहिए ताकि दोबारा रेलवे ट्रैक पर सोने ना आए।’ आशीष राज ने लिखा है- ‘वाह। कितने तेजस्‍वी लोग हैं।’ एक अन्‍य यूजर ने लिखा है- ‘इसे कहते हैं घोड़े बेचकर सोना।’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!