SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

हिना खान ने मुस्कुराते हुए खुद काटे अपने बाल:कैंसर से जूझती एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियाे, सेलेब्स बोले- आप बहुत बहादुर हैं

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हिना खान ने मुस्कुराते हुए खुद काटे अपने बाल:कैंसर से जूझती एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियाे, सेलेब्स बोले- आप बहुत बहादुर हैं

हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो खुद अपने बाल काटती नजर आ रही हैं।

हिना ने अपने घर पर ही हेयरकट करवाया। इस दौरान उन्होंने खुद अपने बाल काटे।

हिना ने अपने घर पर ही हेयरकट करवाया। इस दौरान उन्होंने खुद अपने बाल काटे।

हेयरकट करवाने से मना कर रहीं हिना की मां
वीडियो की शुरुआत में हिना में मां रो रही हैं। वो बेटी के हेयरकट करवाने से खुश नहीं हैं। हिना अपनी मां को समझा रही हैं कि ये बाल ही तो हैं, कटने के बाद फिर नए आ जाएंगे।

पीछे से हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की भी आवाज आती है, जो उनकी मां से ना रोने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

हिना के चेहरे पर साफ नजर आया दर्द
इसके बाद हिना खुद कैंची लेकर मुस्कुराते हुए अपने बाल काटती हैं। इस दौरान भले ही एक्ट्रेस ने अपना दर्द दबाए रखा पर वो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है।

हेयरकट करवाने के बाद हिना कहता हैं कि वो काफी अच्छा और आजाद महसूस कर रही हैं। एक्ट्रेस को अपना नया लुक पसंद आया है। वीडियो के अंत में हिना की मां उनका गाल चूम लेती हैं।

हेयरकट के बाद हिना को प्यार करतीं मां।

हेयरकट के बाद हिना को प्यार करतीं मां।

हिना ने अपने कटे हुए लंबे बालों का भी एक फोटो शेयर किया है।

हिना ने अपने कटे हुए लंबे बालों का भी एक फोटो शेयर किया है।

वीडियो के साथ लॉन्ग नोट भी शेयर किया
एक्ट्रेस ने यह वीडियो शेयर करते हुए एक लॉन्ग नोट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘आप मेरी मां की रोते हुए आवाज सुन सकते हैं। मुझे दुआ देते हुए वो अंदर ही अंदर खुद को वो सब देखने के लिए तैयार कर रही थीं, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हम सभी के पास इस हार्ट ब्रेकिंग मोमेंट को संभालने की एक जैसी शक्ति नहीं होती है।’

हिना ने आगे लिखा, ‘वहां मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर वो महिलाएं जो मेरे साथ इस तरह की लड़ाई लड़ रही हैं, मुझे पता है कि यह मुश्किल है। मैं जानती हूं कि हम लोगों के लिए बाल एक ताज की तरह हैं, जिसे हम कभी नहीं उतारते। पर मैंने मुश्किलों से जीतना चुना है।’

मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हिना का ट्रीटमेंट चल रहा है।

मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हिना का ट्रीटमेंट चल रहा है।

अपनी जर्नी रिकॉर्ड कर रही हैं हिना
एक्ट्रेस ने इस कैप्शन में यह भी बताया कि वो अपने खूबसूरत बालों को झड़ने से पहले ही काट देना चाहती थीं। वो इस मेंटल ब्रेकडाउन को कई हफ्तों तक सहन नहीं करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने खुद ही अपने बाल काट लिया।

एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी जर्नी को रिकॉर्ड कर रही हैं ताकि यह किसी के काम आ सके। हिना ने इस पोस्ट में उन्हें सपोर्ट करने के लिए बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का भी शुक्रिया अदा किया है।

इससे पहले हिना ने एक वीडियो शेयर करके बताया था कि कैंसर का पता चलने के बाद भी वो एक इवेंट में शामिल हुई थीं।

इससे पहले हिना ने एक वीडियो शेयर करके बताया था कि कैंसर का पता चलने के बाद भी वो एक इवेंट में शामिल हुई थीं।

कई सेलेब्स ने की स्पीडी रिकवरी की दुआ
हिना की इस पोस्ट पर उनके को-एक्टर्स समेत कई सेलेब्स ने उन्हें स्पीडी रिकवरी विश की है। मौनी रॉय, गौहर खान, दिशा परमार, रिद्धि डोगरा और रोहन मेहरा जैसे एक्टर्स ने कमेंट कर उनके लिए दुआएं की हैं।

कई सेलेब्स ने कमेंट कर हिना की स्पीड रिकवरी की दुआ की।

कई सेलेब्स ने कमेंट कर हिना की स्पीड रिकवरी की दुआ की।

थर्ड स्टेज कैंसर से जूझ रही हैं हिना
बताते चलें कि हिना थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। जब से एक्ट्रेस को इस बारे में पता चला है तभी से वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पॉजिटिव पोस्ट शेयर कर रही हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!