IAS-प्री पास कर चुका था सुसाइड करने वाला CA:बोलता था- सभी दुख खत्म कर दूंगा, पिता बोले- कर्ज नहीं लेता तो बेटा जिंदा होता
अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड करने वाले 25 साल के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) रक्षित ने IAS बनने का सपना देखा था। साल- 2021 यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के प्री-एग्जाम को भी पास कर लिया था। बोलता था- पापा जल्द ही IAS बन जाऊंगा, सभी दुख खत्म कर दूंगा। यह कहना है जयपुर के मुहाना इलाके में गुरुवार रात सुसाइड करने वाले रक्षित के पिता रमाकांत का। पिता बोले- मेरे बेटे को मार दिया, उसने सुसाइड नहीं किया।रमाकांत ने बताया कि वह पत्नी अंजू और बेटे रक्षित (25) व आर्यन (22) के साथ वैशाली नगर में रहते थे। वैशाली नगर में ही कपड़े का बिजनेस था। साल 2007 से भीम सिंह को कॉलोनी में रहने के कारण जानता था। साल 2017 में रुपए की जरूरत बताकर भीम सिंह से 32 लाख रुपए का कर्जा लिया। ब्याज पर लिए रुपए के बदले ब्लैंक चेक और स्टांप भीम सिंह को दिए थे।5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज और 20 लाख रुपए कैश चुका दिए। कोरोना काल में आर्थिक स्थिति खराब हुई तो बाकी का पैसा नहीं चुका पाया। बाद में भीम सिंह ने 87 लाख रुपए का चेक भरकर बैंक में लगा दिया। चेक बाउंस हुआ तो सितम्बर 2021 में बेटे रक्षित और उसे चित्रकूट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जयपुर में ड्रामा कर भरतपुर में करवाई FIR
रमाकांत ने बताया- जेल में रहने के दौरान भीम सिंह ने अपने ड्राइवर तेजवीर सिंह के जरिए 3 लाख रुपए का चेक भरवाकर फिर लगवा दिया। प्लॉट के बहाने रुपए लेना बताया और रुपए मांगने पर चित्रकूट थाने में गाली-गलौज करने का आरोप लगाया।
जयपुर में ड्रामा कर भरतपुर सिटी डिप्टी सतीश वर्मा की मदद से भरतपुर में उसके और वाइफ अंजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। जयपुर जेल में बंद होने के दौरान ही भरतपुर पुलिस SC-ST के मुकदमे में गिरफ्तार कर ले गई। जेल से बाहर आने पर दबाव बनाने के लिए वाइफ को अरेस्ट करने के लिए पुलिस टीम भेजने लगे। बेटा इन्ही सबसे परेशान हो गया था।
बेटा IAS नहीं बने इसलिए उसका नाम लिखा दिया
रमाकांत ने बताया कि बेटे ने साल 2021 UPSC के प्री-एग्जाम को भी पास कर लिया था। बोलता था- पापा जल्द ही IAS बन जाऊंगा, सभी दुख खत्म कर दूंगा। बेटा IAS नहीं बन जाए, इसलिए भीम सिंह ने उसका नाम भी मुकदमे में लिखवा दिया था।
बेटा बोलता था कि भीम सिंह ने सब कुछ खत्म करवा दिया। अकेले घर से बाहर नहीं जाने वाली मम्मी के खिलाफ भी मुकदमा कर दिया। पूरे परिवार को बदनाम करके रख दिया।
कर्ज नहीं लेता तो बेटा जिंदा होता
रमाकांत ने बताया- कर्जा नहीं लेता तो आज बेटा जिंदा होता। जानता नहीं था कि अंदर से वह इतना टूट गया है कि सुसाइड कर लेगा। चेहरे पर मुस्कराहट रखकर परिवार की सभी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाकर हिम्मत देता रहता था।
पुलिस बोली- मामले की जांच चल रही है
मुहाना थाने के ASI प्रेमचंद ने बताया कि मृतक रक्षित के पास सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए दो-तीन लोगों को जिम्मेदार बताया है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही सुसाइड नोट में लिखे व्यक्तियों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। पिता रमाकांत की ओर से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में सामने आने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
क्या था मामला
जयपुर में अर्बना ज्वेल्स अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) ने सुसाइड कर लिया। गुरुवार सुबह उसकी लाश अपार्टमेंट के पीछे मिली। सुसाइड नोट भी मिला है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा- बेहतर बनने में पूरी लाइफ खराब हो गई।













Add Comment