IPS Haider Ali Zaidi नहीं रहे, पुलिस महकमे में शोक की लहर

जयपुर। भारतीय पुलिस सेवा के सरल, सहज और विनम्र अधिकारी हैदर अली जैदी नहीं रहे। लगभग चार सालों से कैंसर से संघर्ष कर रहे पूर्व आईपीएस हैदर अली जैदी कैंसर को नहीं हरा पाए और आज सुबह अंमित सांस ली। आईपीएस हैदर अली जैदी एडिशनल पुलिस कमिशनर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। जैदी अपने हंसमुख मिजाज, मिलनसार व्यवहार और सबको साथ लेकर चलने के लिए मशहूर थे।
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रहे दिवंगत इरफान खान के साथ स्कूल और कॉलेज शिक्षा लेने वाले हैदर अली जैदी पढ़ाई-लिखाई में शुरू से अच्छे थे। उन्होंने अर्थशास्त्र में पीजी करने के बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी की और बतौर आरपीएस अधिकारी अपना करियर शुरू किया। राजस्थान में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी और आईपीए बने। सेवानिवृत्त होने तक हैदर अली जैदी डीआईजी तक पहुंचे और एक के बाद जो भी जिम्मेदारी मिली उसमें काम, व्यवहार, सरसता के लिए विशेष पहचान बनाई। आईपीएस जैदी के अजीज मित्र और बालसखा रहे इरफान खान ने जब अंतिम सांस ली थी जैदी भरतपुर पुलिस अधीक्षक पद पर सेवाएं दे रहे थे। वह इलाज के दौरान इरफान से मिलने लंदन भी गए थे।

करंट से इरफान ने बचाई थी जान, इस बार कैंसर ने नहीं छोड़ा
हैदर अली जैदी के जीवनकाल में यह दूसरा मौका आया था जब उन्होंने जीवन और मृत्यु के बीच के संघर्ष में हार मान ली। पहली बार कॉलेज के दिनों में हैदर और इरफान एक साथ कॉलेज से घर जा रहे थे। रास्ते में हैदर को बिजली के करंट ने जकड़ लिया। हैदर को मरता देख, बाकी के कॉलेज साथी भाग छूटे थे, लेकिन इरफान तो यारों का यार था, भागा नहीं। इरफान ने खुद की जान जोखिम में डालकर हैदर की जान बचाई थी। हैदर जब भी इरफान की चर्चा करते, इस वाकये को बतलाना नहीं भूलते थे। लेकिन इस दफे हैदर की जंग करंट से नहीं कैंसर से थी और सबसे अजीज दोस्त इरफान भी साथ नहीं था।
पूर्व आईपीएस हैदर अली जैदी साहब के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार उनकी तदफीन आज शाम 4 बजे घाटगेट कब्रिस्तान, जयपुर में होगी।

















Add Comment