जयपुर एयरपोर्ट पर 3 फरवरी को 22 वर्ष पूरे होंगे, कंधार विमान अपहरण कांड के बाद एयरपोर्ट्स पर लगाई गई थी CISF, 3 फरवरी, 2000 को सबसे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर CISF तैनात की, आज देश के 64 एयरपोर्ट्स पर कार्यरत है CISF, पिछले 21 वर्षों में किसी भी हवाई अड्डे पर नहीं हुई कोई बड़ी घटना, जयपुर एयरपोर्ट के सीआईएसफ कमांडेंट वाईपी सिंह ने बताया, “जयपुर हवाई अड्डे पर प्रेरणा दिवस मनाने के लिए 3 फरवरी को होंगे कार्यक्रम, सुबह 9 बजे DG (ACB) बीएल सोनी होंगे मुख्य अतिथि, CISF उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय के DIG सर्वश्रेष्ठ अम्बष्ठ होंगे विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज, फिर CISF कमांडोज द्वारा किया जाएगा प्रदर्शन, सांस्कृतिक जागरूकता अभियान के साथ केक भी काटा जाएगा, सुरक्षा व्यवस्था जागरुकता फैलाने के लिए निकाली जाएगी बाइक रैली”

Add Comment