
PCC चलाने के लिए फंड की जरूरत, विधायकों से मांगे जा रहे बकाया, पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल जुटे कलेक्शन में, मनमोहन कमेटी की सिफारिशों के अनुसार जमा करानी होती है राशि, लेकिन 25 फीसदी जन प्रतिनिधियों ने बकाया नहीं कराया जमा, मंत्री, MLA और लाभ के पदों पर बैठे नेताओं के लिए नियम, एक महीने का वेतन हर साल पार्टी फंड में जमा करवाने का नियम, PCC सदस्यों को सालाना 300 और AICC सदस्यों को 600 रुपए पार्टी फंड में करवाना होता जमा, नियमित रूप से राशि देने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अव्वल है, पीसीसी चीफ डोटासरा व सचिन पायलट ने भी समय पर पर पैसा कराया जमा, अब PCC के नए खजांची सीताराम अग्रवाल सभी को पत्र लिख रहे, जिससे PCC का खाली खजाना भरा जा सके, अग्रवाल ने पद संभालने के बाद कहा था “बनिए का बेटा हूं तकाजा करना आता है “
Add Comment