*’देश के कई राज्यों में गैंग बन चुकी है, देश में बेरोजगारी के हालात हैं, लोग नौकरी के लिए तरस रहे हैं, इसमें करप्शन हो रहा है, लेकिन राजस्थान सरकार ने भनक लगते ही जो एक्शन लिया, एसओजी को जिम्मेदारी सौंपी, एसओजी ने कम समय में वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी, एसओजी के काम की सराहना करनी चाहिए, एप्रिशिएट करना चाहिए, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एसओजी की जांच का वेलकम किया है, गहलोत ने कहा- आपराधिक लापरवाही भी बड़ा जुल्म होता है, सरकार ने एक्शन लेकर बोर्ड अध्यक्ष को बर्खास्त किया, धीरे धीरे जांच आगे बढ़ेगी, जैसे आरोप साबित होंगे वैसे वैसे दोषियों को बर्खास्त किया जाएगा, विधानसभा सत्र में बिल भी लाया जाएगा, उसमें ऐसे प्रावधान करेंगे कि किसी की हिम्मत नहीं हो इस प्रकार की हरकत करने की, सरकार इसको सीरियसली ले रही है’

Add Comment