FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Kshitij Poetry Meet, Mathura Chapter 1.0: A Grand Celebration of Poetry and Expression

Mathura recently hosted an extraordinary literary event as Kshitij – Where Dreams Meet Reality, a PAN-India poetry organization, in collaboration with the Poetry Club of GLA University, organized the much-anticipated Kshitij Poetry Meet, Mathura Chapter 1.0. The event, which brought together eminent poets, literary enthusiasts, and aspiring writers, was a true celebration of poetic expression and creative thought.

The gathering commenced with a formal welcoming ceremony for the esteemed guests, who included notable personalities such as Mr. Vikas Deep (Founder & CEO of ANB News and Sangam Channel), Mr. Harshit Agarwal (Director, Oxford Foundation School, Mathura), Mr. Rajan Gupta (Founder, NGO Stranger Friends Helping Hands), Mrs. Anupama Mohla (Life Coach), Ms. Madhu Srivastava (Senior Poet), Col Tripti Agarwal, and Col Anshul Ashesh. The dignitaries were received with great warmth by Ms. Ranjeeta Sahay Ashesh, the Founder of Kshitij.

The event was eloquently anchored by Mr. Anurag Pratap Singh Parihar and Mr. Ansh Rajora, who kept the audience engaged with their interactive hosting. In her address, Ms. Ranjeeta Sahay Ashesh emphasized Kshitij’s commitment to nurturing poetic talent and providing a significant platform for young poets to showcase their creativity on a grand stage.

The highlight of the evening was the mesmerizing poetry recitations by renowned poets, including Col Harsh Raghuvanshi, Col Hemwant Gaur, Purnima, Uday, Pushplata, Madhur, and Hemant, along with several students from GLA University. Their verses, rich with emotion and thought-provoking themes, deeply resonated with the audience, leaving a lasting impact.

Apart from poetry recitals, Kshitij experts conducted insightful sessions on poetry grooming and motivation, helping budding poets refine their skills and understand the nuances of poetic artistry.

In a special segment of the event, Kshitij honored Prof. Prateek Upreti and Dr. Neha Kumari of the Poetry Club, GLA University, with a Memento of Gratitude and a Gift Hamper in recognition of their valuable contributions to the literary world.

The excitement continued with the announcement of four outstanding student poets, who were awarded prizes, gift hampers, certificates, and the prestigious opportunity to be featured in Kshitij’s upcoming anthology, Kaavya Kshitij.

Ms. Ranjeeta Sahay Ashesh expressed her heartfelt gratitude to all the guests, poets, and team members for their enthusiastic participation, making the event a resounding success. The evening concluded with refreshments, fostering camaraderie and vibrant literary discussions among the attendees.

With the successful launch of the Mathura chapter, the Kshitij Poetry Meet has set the stage for more such literary celebrations, reaffirming its mission to cultivate and uplift poetic talent across India.


क्षितिज पोएट्री मीट, मथुरा चैप्टर 1.0: शब्दों और अभिव्यक्ति का भव्य उत्सव

मथुरा ने हाल ही में एक अद्वितीय साहित्यिक आयोजन की मेजबानी की, जब ‘क्षितिज – व्हेयर ड्रीम्स मीट रियलिटी’, जो कि एक पैन-इंडिया पोएट्री संगठन है, ने जीएलए यूनिवर्सिटी के पोएट्री क्लब के सहयोग से ‘क्षितिज पोएट्री मीट, मथुरा चैप्टर 1.0’ का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन साहित्य प्रेमियों, प्रतिष्ठित कवियों और नवोदित रचनाकारों के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिष्ठित अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, जिनमें प्रमुख हस्तियां शामिल थीं – श्री विकास दीप (संस्थापक एवं सीईओ, एएनबी न्यूज और संगम चैनल), श्री हर्षित अग्रवाल (निदेशक, ऑक्सफोर्ड फाउंडेशन स्कूल, मथुरा), श्री राजन गुप्ता (संस्थापक, एनजीओ स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हेल्पिंग हैंड्स), श्रीमती अनुपमा मोहला (लाइफ कोच), सुश्री मधु श्रीवास्तव (वरिष्ठ कवयित्री), कर्नल तृप्ति अग्रवाल और कर्नल अंशुल अशेष। इन सभी विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसमें ‘क्षितिज’ की संस्थापक सुश्री रंजीता सहाय अशेष प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

इस कार्यक्रम की संचालन भूमिका को श्री अनुराग प्रताप सिंह परिहार और श्री अंश राजोरा ने शानदार तरीके से निभाया। अपने संबोधन में, सुश्री रंजीता सहाय अशेष ने ‘क्षितिज’ की पहल को रेखांकित किया, जो नवोदित कवियों को एक सशक्त मंच प्रदान कर उनके रचनात्मक विचारों को व्यापक स्तर पर साझा करने का अवसर देती है।

इस संध्या का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कवियों द्वारा की गई प्रभावशाली कविताओं की प्रस्तुति रही, जिसमें कर्नल हर्ष रघुवंशी, कर्नल हेमवंत गौड़, पूर्णिमा, उदय, पुष्पलता, मधुर और हेमंत जैसे प्रतिष्ठित कवि शामिल थे। इनके साथ-साथ जीएलए यूनिवर्सिटी के कई छात्र-छात्राओं ने भी अपनी कविताओं का पाठ किया। उनकी कविताओं ने जीवन, भावनाओं और सपनों को अभिव्यक्त किया और श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया।

इसके अतिरिक्त, ‘क्षितिज’ के विशेषज्ञों ने नवोदित कवियों के लिए प्रेरणादायक और काव्य कौशल पर केंद्रित विशेष सत्र आयोजित किए, जिससे उन्हें अपनी कला को और अधिक निखारने का अवसर मिला।

एक विशेष खंड में, ‘क्षितिज’ ने जीएलए यूनिवर्सिटी के पोएट्री क्लब के प्रोफेसर प्रतीक उप्रेती और डॉ. नेहा कुमारी को साहित्यिक क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए ‘मोमेंटो ऑफ ग्रैटिट्यूड’ और गिफ्ट हैम्पर देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का रोमांच तब और बढ़ गया जब चार उत्कृष्ट छात्र कवियों की घोषणा की गई, जिन्हें पुरस्कार, गिफ्ट हैम्पर, प्रमाण पत्र और ‘क्षितिज’ की आगामी संकलन ‘काव्य क्षितिज’ में अपनी रचनाओं को प्रकाशित करने का गौरव प्राप्त हुआ।

सुश्री रंजीता सहाय अशेष ने अपने समापन वक्तव्य में सभी अतिथियों, कवियों और आयोजन दल को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। इस प्रेरणादायक संध्या का समापन जलपान और आपसी संवाद के साथ हुआ, जिसमें साहित्यिक चर्चाओं का अद्भुत माहौल बना रहा।

‘क्षितिज पोएट्री मीट’ के मथुरा अध्याय की इस सफलता के साथ, यह आयोजन पूरे भारत में काव्य प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और साहित्यिक उत्सवों को बढ़ावा देने के अपने मिशन को और मजबूत करने के लिए तैयार है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!