MLA का भाई एक लाख में करता है नकल डील:डमी कैंडिडेट कर रहा है UPSC की तैयारी; लगातार तीसरे दिन फर्जी अभ्यर्थी था
राजस्थान के महुआ (दौसा) से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के छोटे भाई हरिओम मीणा को एग्जाम में फर्जीवाड़ा करते गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हरिओम पूरी डील एक लाख में करता था।
वह अपने दोस्त कमल कुमार मीणा के साथ तीन साल से ज्यादा समय से नकल कराने का धंधा चला रहा है। पकड़ा गया डमी कैंडिडेट जयपुर में ही लगातार तीसरे दिन फर्जी अभ्यर्थी बन एग्जाम दे रहा था। कोर्ट ने आरोपियों को 29 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
पुलिस ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में डमी कैंडिडेट ऋषि मीणा कूकस (जयपुर) के आर्य कॉलेज में 25 जुलाई व हरमाड़ा (जयपुर) स्थित बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में 24 जुलाई को भी एग्जाम दे चुका है। ऋषि खुद दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहा है।
शिवदासपुरा थाना पुलिस की माने तो हरिओम मीणा और ऋषि मीणा कई एग्जाम में फर्जीवाड़ा कर चुके हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने दोनों का रिमांड लिया है।
दरअसल, मंगलवार को वाईआईटी कॉलेज में परीक्षा के दौरान डमी परीक्षार्थी होने के शक पर टीसीएस कंपनी के प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी। इस पर पुलिस ने डमी अभ्यर्थी ऋषि मीणा (करौली) को गिरफ्तार किया। वह उमेश चंद मीणा की जगह पेपर दे रहा था।
ऋषि मीणा ने पूछताछ में बताया कि कॉलेज के बाहर विधायक का भाई हरिओम मीणा कार में बैठा है। वहीं, उसे जयपुर परीक्षा देने के लिए लाया था। दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हरिओम मीणा प्रतियोगी परीक्षा में पास करने के लिए डमी कैंडिडेट बिठाने का काम करता है।
निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला (सफेद कुर्ते में) के पीछे खड़ा उनका छोटा भाई हरिओम मीणा । हरिओम को नकल कराने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा है।
हरिओम मीणा बोला- एक लाख लेता हूं, 80 हजार डमी कैंडिडेट को देता
शिवदासपुरा थाना पुलिस ने बताया की अब तक की पूछताछ के बाद आरोपी ऋषि कुमार के पास से पुलिस ने 1 लाख रुपए नगद बरामद कर लिए हैं। इसमें 80 हजार डमी कैंडिडेट को दिए जाने थे। वहीं, 20 हजार रुपए वह खुद रखता। पुलिस कमल मीणा व असली कैंडिडेट उमेश की तलाश कर रही है।
जब भी किसी परीक्षा में नकल कराने की डील पक्की होती तो हरिओम उसे कॉल करके बुला लेता। फिर दोनों कार में बैठकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच जाते। परमिशन लेटर में फोटो में कांट-छांट कर ऋषि मीणा परीक्षा केंद्र में घुस जाता। पुलिस की माने तो हरिओम मीणा और ऋषि मीणा कई परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा कर चुके हैं।
Add Comment