NATIONAL NEWS

पड़ोसी ने धारदार हथियार से बुजुर्ग को काटा:पानी भरने जा रही बहू को बांझ कहने से शुरू हुआ था झगड़ा; पत्नी समेत 2 घायल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पड़ोसी ने धारदार हथियार से बुजुर्ग को काटा:पानी भरने जा रही बहू को बांझ कहने से शुरू हुआ था झगड़ा; पत्नी समेत 2 घायल

अलवर

पानी भरने जा रही महिला को बांझ कहने से शुरू हुए झगड़े में एक बुजुर्ग की हत्या हो गई। पड़ोसी ने फरसी (धारदार हथियार) से वार कर बुजुर्ग का सिर फाड़ दिया। मृतक महिला का ससुर था। हमले में सास-बहू भी घायल हो गईं। घटना अलवर के बहतूकला थाना क्षेत्र के खुडियाना गांव की है।

हेड कॉन्स्टेबल मोरमुकुट ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हमले में खुडियाना निवासी गंगाधर जाटव (65) की आज सुबह मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी रामवती (62) और बहू सुमन (30) घायल हो गईं। हमलावर पक्ष के मुख्य आरोपी नरेश जाटव और उसकी पत्नी को भी चोट आई है। हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

अस्पताल में भर्ती बहू से पूछताछ करती महिला पुलिसकर्मी।

अस्पताल में भर्ती बहू से पूछताछ करती महिला पुलिसकर्मी।

पानी भरने जा रही थी, तभी किया कमेंट
गंगाधर के बड़े बेटे कमल जाटव ने बताया- 29 मई को मेरी पत्नी सुमन और छोटे भाई की पत्नी सरिता पड़ोसी नरेश जाटव के घर के सामने टंकी से पानी भरने जा रही थीं। तब नरेश ने सरिता के साथ गाली-गलौज की और बांझ कहा। इस पर दोनों परिवार की महिलाओं में झगड़ा हो गया। आसपास के लोगों की समझाइश पर मामला शांत हो गया था।

इसके बाद 31 मई की सुबह नरेश जाटव और उसके परिवार के सरोज, भरतलाल, सत्येंद्र, महेश हमारे घर आए। उनके हाथों में लाठी, फरसी और लोहे का सरिया था। उन्होंने फरसी से पिता के सिर पर वार किया। मेरी मां और पत्नी पर भी हमला कर दिया। माता-पिता को जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। वहां से पिता को जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पत्नी निजी हॉस्पिटल में भर्ती है।

कमल ने बताया कि इससे पहले भी नरेश हमारे परिवार की महिला को मनहूस और बांझ कहकर परेशान कर चुका है। आए दिन फब्तियां कसता था। टोकने और समझाने के बाद भी नहीं मानता था। दोनों पक्ष के लोग मजदूरी करते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!