GENERAL NEWS

एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने पीबीएम अस्पताल में बनवाए शौचालय, जिला कलेक्टर ने किया उद्घाटन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 10 जुलाई । जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को संभाग के मुख्य अस्पताल पीबीएम में एन एल सी इंडिया लिमिटेड के द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत 30 लाख रुपए व्यय कर बनाए गए दो पब्लिक टॉयलेट का लोकार्पण किया.

इस अवसर पर जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि स्वच्छता के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने आस पास सफाई रखे, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। स्वच्छता प्रबंधन में इससे पर्यावरण शुद्धता में भी मदद मिलेगी।
परियोजना प्रमुख एस विजय कुमार ने कहा कि कंपनी द्वारा नियमित रूप से सीएसआर गतिविधियों की‌ गई है। इस पहल से स्वच्छता की दिशा में नयी संभवानाएं पैदा होंगी।

इस दौरान एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने स्वच्छ बीकानेर अभियान की चिकित्सालय परिसर मे शुरुआत की. प्राचार्य ने कहा की मरीजों के हित मे पीएसयू का सहयोग लेते रहेंगे. प्राचार्य डॉ. सोनी ने बताया की मरीजों तथा उनके परिजनों हेतु बैठने के लिए वातानुकूलित रेस्ट रूम निर्माण किये जाने जाने का विचार किया जा रहा है.

कार्यक्रम के दौरान पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर पी के सैनी, एनएलसी इंडिया लिमिटेड, बरसिंहसर, बीठनोक एवं सौर परियोजना के परियोजना प्रमुख एस विजय कुमार एवं थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक टी.वांजीनादन, महाप्रबंधक सोलर सी सैंथिल , उपमहा प्रबंधक खान हरिहरण वरिष्ठ कार्यकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!