EDUCATION

अब IGNOU में पढ़ाई जाएगी भगवद् गीता, शुरू हुआ नया डिग्री कोर्स, देखें फीस और एडमिशन डिटेल्स

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अब IGNOU में पढ़ाई जाएगी भगवद् गीता, शुरू हुआ नया डिग्री कोर्स, देखें फीस और एडमिशन डिटेल्स

भारत में पहली बार इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने भगवद् गीता में मास्टर डिग्री कोर्स शुरू किया है. यह कोर्स जुलाई 2024 से शुरू होगा. जो छात्र भगवद् गीता में मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते हैं, उन्हें एक साल की केवल 6300 रुपये फीस जमा करनी होगी.

इग्नू ने भगवद् गीता अध्ययन में एक नए एमए पाठ्यक्रम की घोषणा की है (क्रेडिट: गेटी इमेजेज)

इग्नू ने भगवद् गीता अध्ययन में एक नए एमए पाठ्यक्रम की घोषणा की है

IGNOU MA program in Bhagavad Gita Studies: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने भगवद् गीता का नया डिग्री कोर्स शुरू किया है. छात्र एकेडमिक सेशन 2024-2025 के लिए IGNOU से भगवद् गीता स्टडीज में मास्टर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. ये कोर्स ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में जुलाई 2024 सेशन से शुरू होगा. इग्नू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है.

दरअसल, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से अलग-अलग अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम में डिग्री लेने का अवसर देती है. इस बार के एकेडमिक सेशन  2024-2025 का नोटिफिकेशन IGNOU ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इस बार के सत्र में IGNOU ने भगवद् गीता में MA प्रोग्राम लॉन्च किया गया है. इससे पहले किसी भी यूनिवर्सिटी में श्रीमद्भागवत गीता डिग्री कोर्स को लेकर कोई डिग्री नहीं थी. हालांकि DU, JNU, BHU समेत कई विश्वविद्यालयों में इसे वैकल्पिक विषय के तौर पर जरूर पढ़ाया जा रहा था.

इस प्रोग्राम का पूरा नाम एमए भगवद् गीता अध्ययन (M.A. Bhagavadgita Studies या MABGS) है. अनेक विश्वविद्यालय के कुलपति और आचार्यों की सन्निधि में रहकर प्रोफेसर देवेश कुमार मिश्र ने यह पाठ्यक्रम डिजाइन और विकसित किया है. साथ ही उन्हें ही इस प्रोग्राम का कोऑर्डिनेटर भी बनाया गया है. 

इग्नू एम.ए. भगवद् गीता स्टडीज प्रोग्राम में 500 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा. प्रोग्राम की अवधि 2 साल होगी. इस प्रोग्राम में 80 क्रेडिट्स होंगे. फिलहाल ये प्रोग्राम हिंदी मीडियम में उपलब्ध है. लेकिन आने वाले वर्षों में इसे इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ाया जा सकेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए लिखा गया है, “सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से, एमए भगवद् गीता अध्ययन (एमएबीजीएस) कार्यक्रम जुलाई 2024 सत्र से ओडीएल मोड के माध्यम से पेश किया जाएगा.”

M.A. Bhagavadgita Studies में कौन ले सकता है एडमिशन?
ऐसे उम्मीदवार जो मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या उसके समकक्ष कोई कोर्स कर चुके हों वे इस प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं.

इतनी है फीस
इस मास्टर डिग्री कोर्स में पढ़ने के लिए छात्र को सालाना 6300 रुपये फीस जमा करनी होगी. यानी आप कुल 12600 रुपये में भगवद् गीता स्टडीज में मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. 

प्रोग्राम की जरूरी डिटेल्स

  • मोड- ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL)
  • स्कूल- स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज
  • अवधि-2 साल
  • माध्यम- हिंदी
  • स्पेसलाइजेश- भगवद् गीता स्टडीज
  • विवरण- MA भगवद् गीता स्टडीज (MABGS)
  • पात्रता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या उच्च डिग्री.
  • फीस – 6300/- रुपये प्रति वर्ष प्लस पंजीकरण/विकास शुल्क लागू होने पर.

बता दें कि IGNOU में भगवद् गीता स्टडीज का प्रोग्राम लांच करने का फैसला IGNOU की 81वीं एकेडमिक काउंसिल का मीटिंग के दौरान लिया गया था जिसके बाद साल 2024 के एकेडमिक सेशन में इस प्रोग्राम को लांच किया गया. इसके साथ ही IGNOU ने 13 और नये प्रोग्राम कोर्स लॉन्च किए हैं जिनकी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!