REPORT BY SAHIL PATHAN
NSA अजित डोभाल के ट्विटर अकाउंट को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से भी जवाब आया है। ट्विटर पर उनके नाम पर कई फेक आईडी है। कई सारे लोग उनको फॉलो भी कर रहे हैं जबकि वह अकाउंट है ही नहीं।
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के नाम पर ट्विटर पर कई अकाउंट इस वक्त मौजूद है। बड़ा सवाल यह भी है कि क्या वाकई कोई अजित डोभाल का अकाउंट है या जो मौजूद है वह सभी फेक है। इस बारे में विदेश मंत्रालय की ओर से भी बयान आ गया है और कहा गया है कि उनके नाम का कोई भी ऑफिशियल अकाउंट नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोमवार ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का ट्विटर पर कोई ऑफिशियल अकाउंट नहीं है है। उनके नाम से बने फर्जी अकाउंट से लोगों को सजग रहने की सलाह दी गई है।
विदेश मंत्रालय के इस ट्वीट पर लोगों ने अलग- अलग प्रतिक्रिया भी दी है। कुछ लोगों ने ऑफिशियल अकाउंट बनाने की मांग की। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि यदि कोई एनएसए के नाम पर फेक अकाउंट है तो उस पर एक्शन क्यों नहीं लिया गया।
Add Comment