बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार:श्रीगंगानगर में तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुस रहा था
श्रीगंगानगर
बीएसएफ ने सोमवार को श्रीगंगानगर में श्रीकरणपुर से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा है। तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुस रहे घुसपैठिए को जवानों ने ललकारा। इस पर वह रुक गया। बीएसएफ जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब उसे जॉइंट इन्क्वायरी सेंटर ले जाया जाएगा। जहां उससे पूछताछ की जाएगी। अभी घुसपैठिए के भारतीय सीमा में आने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा। (फाइल फाेटो।)
पाक घुसपैठिया बहादुर अली (25) पुत्र मोहम्मद हनीफ पाकिस्तान के पाक पत्तन जिले के मोहजा बाहरा का निवासी है। उसे बीएसएफ ने श्रीकरणपुर इलाके के गांव 14 एस माझीवाला और नग्गी के बीच तारबंदी पार करते हुए पकड़ा। एसपी गौरव यादव ने बताया कि घुसपैठिए को श्रीकरणपुर सीमा पर पकड़ा गया है। उसे मंगलवार को जॉइंट इन्क्वायरी सेंटर ले जाया जाएगा।
Add Comment