NATIONAL NEWS

PM मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया:बोले- वोट के लिए देश में मुफ्त रेवड़ी बांटने का कल्चर घातक, इनसे सावधान रहें

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसके बाद जनसभा में कह कि देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इससे बहुत सावधान रहना है।

PM ने भाषण बुंदेली भाषा में शुरू करते हुए कहा- वेदव्यास की जन्मस्थली बुंदेलखंड, हमारी बाईसा लक्ष्मीबाई की धरती पे बेर-बेर आबे को अवसर मिलो, हमें बहुतइ प्रसन्नता भई। बुंदेलखंड की एक और चुनौती को कम करने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए हम जल जीवन मिशन पर काम कर रहे हैं।

PM मोदी ने जालौन की सभा से रिमोट दबाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया।

PM मोदी ने जालौन की सभा से रिमोट दबाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया।

योगीजी से कहूंगा यहां यूरोप जैसा टूरिज्म सर्किट बनाएं
PM ने यहां उड़ीसा के कलाकारों की बनाई झांकी भी देखी। PM ने कहा, ‘यूरोप के कई देश ऐसे हैं, जहां पर पुराने किले देखने का पैटर्न है। यह बहुत बड़ा टूरिज्म सेक्टर बनता है। आज मैं योगी जी से कहूंगा यहां टूरिज्म सर्किट बनाएं। इससे दुनिया भर के लोग यहां आएं और किले देखें।’

मोदी ने योगी की तारीफ करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश के लोगों ने मिलकर CM योगी के नेतृत्व में UP की तस्वीर बदल दी है। यहां कानून व्यवस्था सुधरी है। कनेक्टिविटी भी बढ़ रही है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 14,850 करोड़ रुपए में बना है। लंबाई 296 किलोमीटर है। यह UP का छठवां एक्सप्रेस-वे है। बुंदेलखंड के 7 जिलों के 200 से ज्यादा गांव के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 14,850 करोड़ रुपए में बना है। लंबाई 296 किलोमीटर है। यह UP का छठवां एक्सप्रेस-वे है। बुंदेलखंड के 7 जिलों के 200 से ज्यादा गांव के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

PM मोदी की बड़ी बातें-

  • रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेस-वे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे। रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे। हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है।
  • हम कोई भी फैसला लें, निर्णय लें, नीति बनाएं, इसके पीछे सबसे बड़ी सोच यही होनी चाहिए कि इससे देश का विकास और तेज होगा। हर वो बात, जिससे देश को नुकसान होता है, देश का विकास प्रभावित होता है, उसे हमें दूर रखना है।
  • जिस UP में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे, जिस UP में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद पड़ा था, जिस UP में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे, जिस UP में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर पड़ा हुआ था, उस UP में अब इन्फ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया है।
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। ये एक्सप्रेस-वे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा।
  • हम देश के लिए सिर्फ सुविधा नहीं गढ़ रहे हैं, बल्कि हम गति भी गढ़ रहे हैं। आज UP में एक लाख तीस हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं।
  • एक समय में UP में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे। आज UP में 35 मेडिकल कॉलेज हैं और 14 पर काम चल रहा है। आज देश में जो काम चल रहा है उसके दो पहलू हैं। एक इरादा और दूसरा मर्यादा है। हम देश के वर्तमान के लिए नई सुविधाएं ही नहीं गढ़ रहे हैं, हम 21वीं सदी के इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने में जुटे हैं। हम समय का ध्यान रखते हैं। काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हमारी सरकार में हुआ और हमारी सरकार में ही लोकार्पण हुआ।
PM के कार्यक्रम में 16 जिलों से लोगों को रोडवेज की बसों में भर कर लाया गया था।

PM के कार्यक्रम में 16 जिलों से लोगों को रोडवेज की बसों में भर कर लाया गया था।

योगी बोले- अब दबंगों से डरने की जरूरत नहीं
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- बुंदेलखंड में दबंगों की वजह से लोग अपनी पुश्तैनी जमीन पर घर नहीं बना सकते थे। घरौनी योजना की वजह से अब संभव हो पाया है कि जिनके कागज नहीं हैं, अब वे अपना घर बना सकते हैं। आजादी के बाद से बुंदेलखंड की प्रतीक्षा आज खत्म हुई।

प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड को एक्सप्रेस-वे दिया। आपने 2019 में अर्जुन सहायक परियोजना दी। बुंदेलखंड ‘हर घर नल का जल’ की ओर बढ़ रहा है। जब आप इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने जा रहे हैं तो बताना चाहता हूं कि दिल्ली से बुंदेलखंड की दूरी 6 घंटे की हो जाएगी।

ये फोटो कानपुर की है। यहां चकेरी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने स्वागत किया।

ये फोटो कानपुर की है। यहां चकेरी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने स्वागत किया।

अखिलेश यादव का ट्वीट, लिखा- एक्सप्रेस-वे चित्रकूट तक न बनाना दूरदृष्टि की कमी
PM मोदी के UP आने से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें आधी अधूरी सड़क दिख रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिजाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है, तभी डिफेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां भाजपा सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई। इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है।’

अखिलेश यादव ने आज सुबह PM के आने से पहले यह ट्वीट किया।

अखिलेश यादव ने आज सुबह PM के आने से पहले यह ट्वीट किया।

फरवरी-2020 में प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास
इस एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए 36 महीने का समय तय किया गया था, लेकिन यह रिकॉर्ड 28 महीनों में बनकर तैयार हुआ है। फरवरी-2020 में प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास किया था। यह 4 लेन का है। भविष्य में इसे 6 लेन का भी किया जा सकता है।

बुंदेलखंड में जमीन मजबूत कर रही भाजपा
एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर के नाम पर भाजपा बुंदेलखंड को अपना गढ़ बनाए रखने की तैयारी कर रही है। भले ही बुंदेलखंड में लोकसभा की चारों लोकसभा सीटें BJP के पास हैं, फिर भी पार्टी मिशन-2024 को अभी से मजबूत करने में लग गई है।

बुंदेलखंड की सभी चार लोकसभा की सीटें बांदा-चित्रकूट, हमीरपुर-महोबा, जालौन और झांसी-ललितपुर में भाजपा ने 2014 में भी जीत दर्ज की थी। इसी तरह झांसी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर इन 7 जिलों की 19 विधानसभा सीटों में से 16 सीटें BJP ने जीती थीं। 3 सीटें समाजवादी पार्टी को मिलीं थीं।

PM के आने की तैयारियों में कार्यक्रम स्थल पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की झांकी सजाई गई।

PM के आने की तैयारियों में कार्यक्रम स्थल पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की झांकी सजाई गई।

UP में 1225 किमी का एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क

एक्सप्रेस-वेदूरी (किमी. में)
यमुना एक्सप्रेस-वे165 km
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे25 km
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे302 km
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे96 km
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे341 km
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे296 km
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!