DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

कारगिल विजय रजत जयंती के उपलक्ष में दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा सोल्जर्स लूप रन का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कारगिल विजय रजत जयंती के उपलक्ष में दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा सोल्जर्स लूप रन का आयोजन

Jaipur Sunday, 14 Jul 2024

दक्षिण पश्चिमी कमान ने 13 जुलाई 2024 को जयपुर मिलिट्री स्टेशन में “कारगिल विजय रजत जयंती महोत्सव सोल्जर्स लूप रन” का आयोजन किया।

शहीदों की बहादुरीबलिदानअत्यधिक सहन शक्ति और दृढ़ संकल्प का सम्मान करने वाली अनोखी दौड़ में 2 किलो मीटर के 26 लूप शामिल थेजिन में कुल 52 किलो मीटर की दूरी थी,जो 26 जुलाई 1999 का प्रतीक है जब युद्ध आधिकारिक तौर पर समाप्त हुआ था।

इस आयोजन में जयपुर मिलिट्री स्टेशन के दिग्गजोंनागरिकों और सैन्य कर्मियों सहित सभी क्षेत्रों से लगभग 150 धावकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को मेजर जनरल सतबीर सिंहसेना मैडल द्वारा 2100 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और यह सुबह 0600 बजे तक जारी रहा। कर्नल आशीष ढींगरा ने 52 किमी की दौड़ 5 घंटे 20 मिनट के रिकॉर्ड समय में पूरी की।

इस 52 किमी की दौड़ की शीर्ष रैंकिंग प्राप्त करने वाले ८ धावकों में  क्रमांक कर्नल आशीष ढींगराश्री धर्मेशमेजर आर एन सिंहश्री एस एस हाडाश्री प्रेम राजएन के अमरजीतश्री दीपक और कर्नल कार्तिक रहे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!