

बीकानेर। स्पाइरल डेस्क द्वारा कक्षा 10 वी तथा कक्षा 8 वीं के लिए विषयवार चैप्टर वाईज सलेक्टेड प्रश्नों का खजाना तैयार किया गया है। स्पाइरल डेस्क की इस “लीजेंड पेपर्स स्कीम फॉर बोर्ड क्लासेज” का लोकार्पण श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल में संस्था के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने किया। स्पाइरल डेस्क के कैलाश पंवार ने बताया कि उन्होंने हर विषय के बहुविकल्पी, अतिलघुतरात्मक, लघुरात्मक, निबंधात्मक इत्यादि प्रश्नों का चयन बहुत सावधानी पूर्वक रूप से बोर्ड परीक्षा के अनुसार किया है।उन्होंने बताया कि ग्रामर के लिए भी उन्होेंने प्रश्नों का खजाना तैयार किया है। पंवार के मुताबिक हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ये हजारों प्रश्न उपलब्ध हैं। उन्होंने दावा किया कि इन प्रश्न पत्रों के माध्यम से विद्यार्थी को लगभग शत प्रतिशत अंक आ सकते हैं।
Add Comment