DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

जोधपुर आईआईटी, लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स तक नशे की सप्लाई:उड़ीसा-आंध्र प्रदेश से पहुंचा 4.30 करोड़ का गांजा पकड़ा; NCB की कार्रवाई में चौंकाने वाला खुलासा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जोधपुर आईआईटी, लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स तक नशे की सप्लाई:उड़ीसा-आंध्र प्रदेश से पहुंचा 4.30 करोड़ का गांजा पकड़ा; NCB की कार्रवाई में चौंकाने वाला खुलासा

जोधपुर

जोधपुर में स्थित राष्ट्रीय स्तर के एजुकेशन संस्थानों में स्टूडेंट्स गांजे का नशा कर रहे हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की गुरुवार सुबह हुई कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ। टीम ने 4 करोड़ 30 लाख रुपए का 850 किलो गांजा पकड़ा। तस्कर से पूछताछ में ये सामने आया कि गांजा स्टूडेंट्स को सप्लाई होना था।

NCB के जॉइंट डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि गांजा उड़ीसा और आंध्र प्रदेश बॉर्डर के पास के एक गांव से लाया गया था।

ये जोधपुर में नागौर रोड पर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(आईआईटी), नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू), फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान (एफडीडीआई) जोधपुर के स्टूडेंट्स नशे के आदी हो गए हैं। राष्ट्रीय स्तर के इन संस्थानों में ड्रग पैडलर के जरिए गांजा सप्लाई होना था।

NCB टीम ने मामले में एक तस्कर को पकड़ा है। टीम की गिरफ्त में नीचे बैठा तस्कर। पीछे खड़ी कार्रवाई करने वाली NCB टीम और जब्त गांजा।

NCB टीम ने मामले में एक तस्कर को पकड़ा है। टीम की गिरफ्त में नीचे बैठा तस्कर। पीछे खड़ी कार्रवाई करने वाली NCB टीम और जब्त गांजा।

जयपुर में पकड़े तस्कर ने किया था खुलासा
NCB के जॉइंट डायरेक्टर ने बताया कि ऑपरेशन ‘शंकर’ के तहत टीम को जोधपुर में गांजा सप्लाई होने की सूचना मिली थी। टीम ने करीब 22 दिन पहले कोटा से गांजा लेकर आ रहे एक युवक को जयपुर से पकड़ा था। उससे 35 किलो गांजा भी बरामद किया गया था। युवक ने गांजे की बड़ी खेप जोधपुर भी सप्लाई होना बताया थी।

पिकअप में भरा था गांजा
टीम ने जानकारी जुटाई, जिसमें सामने आया कि जोधपुर में करीब 800 किलो गांजा सप्लाई होने वाला है। टीम को गुरुवार सुबह 7:30 बजे मुखबिर से पता चला कि गांजा लेकर आने वाले हैं। टीम ने सुबह 8:15 बजे जोधपुर के कुड़ी क्षेत्र में गोरा होटल से आगे फिटकासनी के पास पिकअप को रुकवाया। पिकअप की तलाशी में गांजे के 71 पैकेट मिले। हर पैकेट का वजन 5 किलो था। इस पर ड्राइवर (तस्कर) अनिल कुमार निवासी बिश्नोइयों की ढाणी मोगड़ा कला जोधपुर को गिरफ्तार किया।

रिश्तेदार के घर भी की सप्लाई
पूछताछ में बताया कि गांजे की एक खेप तस्कर के रिश्तेदार भागीरथ निवासी मंगल नगर गुडा विश्नोइयां के घर पर रखकर आया है। टीम ने उसके रिश्तेदार के घर दबिश दी और 99 पैकेट बरामद किए। टीम मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

तस्कर और उसके रिश्तेदार से गांजे के बरामद 170 पैकेट।

तस्कर और उसके रिश्तेदार से गांजे के बरामद 170 पैकेट।

ड्रग पैडलर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में करते थे सप्लाई
NCB के जॉइंट डायरेक्टर सोनी ने बताया कि तस्कर से पूछताछ में सामने आया कि नशे की खेप उड़ीसा के पुरी, महाराष्ट्र के नासिक से सड़क मार्ग से जोधपुर लाया जाता था। इसके बाद जोधपुर-नागौर रोड पर स्थित राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों तक सप्लाई किया जाता था।

इन संस्थानों में पढ़ने वाले कई स्टूडेंट्स नशे की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न संस्थाओं के डायरेक्टर से बात हुई, जिसमें उन्होंने स्टूडेंट्स के नशे की गिरफ्त में फंसने पर चिंता जाहिर की। सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के आस-पास नशा बिकना चिंता का विषय है। NCB भी अभियान चला रही है। किसी भी नशा सप्लायर और नशा माफिया को बक्शा नहीं जाएगा।

ढाबों- थड़ियों से भी नशा परोसते
बता दें कि इन संस्थान में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को माफिया दोस्ती के बहाने नशे का आदी बनाते हैं। एनसीबी टीम ने संस्थानों के आस-पास तहकीकात की तो कई ढाबों, थड़ियों और होटलों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। इससे पुख्ता हो गया कि यहां से भी स्टूडेंट्स को नशा परोसा जाता है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों के गिरफ्तार होने पर पूरे बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!