NATIONAL NEWS

टी-20 वर्ल्डकप में आतंकी हमले की धमकी:IS खोरासान ने होस्ट वेस्टइंडीज को वीडियो मैसेज भेजा, इंडिया सुपर-8 में पहुंची तो सभी मैच यहीं होंगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

टी-20 वर्ल्डकप में आतंकी हमले की धमकी:IS खोरासान ने होस्ट वेस्टइंडीज को वीडियो मैसेज भेजा, इंडिया सुपर-8 में पहुंची तो सभी मैच यहीं होंगे

टी-20 वर्ल्ड कप के होस्ट अमेरिका और वेस्टइंडीज हैं। फोटो में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ वेस्टइंडीज के क्रिकेट लीजेंड्स कर्टली एम्ब्रोस, विवियन रिचर्ड्स और एंडी रॉबर्ट्स। - Dainik Bhaskar

टी-20 वर्ल्ड कप के होस्ट अमेरिका और वेस्टइंडीज हैं। फोटो में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ वेस्टइंडीज के क्रिकेट लीजेंड्स कर्टली एम्ब्रोस, विवियन रिचर्ड्स और एंडी रॉबर्ट्स।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन IS खोरासान ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी है। त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री कीथ राउली ने बताया कि आतंकी संगठन ने कई देशों को वीडियो मैसेज भेजे हैं, इनमें वेस्टइंडीज भी शामिल है।

टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। इंडिया के सभी लीग मैच अमेरिका में होने हैं। इसके बाद अगर टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करती है तो उसे ये मुकाबले वेस्टइंडीज में खेलने होंगे।

सवाल-जवाब में वर्ल्ड कप और आतंकी धमकी…

आतंकी संगठन ने धमकी में क्या कहा?
प्रो-इस्लामिक स्टेट के मीडिया ने कई देशों में स्पोर्ट्स इवेंट्स के दौरान हिंसा की धमकी दी है। IS खोरासान की अफगानिस्तान-पाकिस्तान ब्रांच ने प्रोपेगैंडा चैनल नशीर-ए-पाकिस्तान के जरिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इसमें समर्थकों से अपील की गई है कि वे इन देशों में हमलों के लिए साथ दें।

वेस्टइंडीज सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?
क्रिकेट वेस्टइंडीज के CEO जॉनी ग्रेव्स ने क्रिक बज से कहा, “हम अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वर्ल्ड कप के दौरान होस्ट देशों और शहरों में लगातार निगरानी हो और हम किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहें।”

आतंकी हमले को लेकर ICC ने क्या कहा?
ICC के एक आधिकारिक बयान में कहा, सबकी सुरक्षा और रक्षा हमारी प्राथमिकता है और हमारे पास इससे निपटने के लिए पूरा प्लान है। हम मेजबान देश और शहरों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमारी नजर हर जोखिम को हटाने पर है।

BCCI वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने क्या कहा?
आतंकी हमले की धमकी पर BCCI वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा, जहां तक धमकी की बात है। वर्ल्ड कप जहां खेले जाते हैं, वहां सुरक्षा की जिम्मेदारी उन देशों की सुरक्षा एजेंसी की होती है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की सुरक्षा एजेंसियों से बात की जाएगी। हम ICC से भी पता लगाएंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, हम उठाएंगे।

वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज में कहां-कहां मैच होंगे?
वेस्टइंडीज में एंटीगुआ एंड बरबूडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट, ग्रेनाडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो में वर्ल्ड कप मैच होंगे। अमेरिका में फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और टेक्सास में मुकाबले खेले जाएंगे।

क्या वर्ल्ड कप के को-होस्ट अमेरिका को भी धमकी मिली?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक अमेरिका में वर्ल्ड कप के दौरान हमले की धमकी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

टीम इंडिया वर्ल्ड कप के दौरान अमेरिका-वेस्टइंडीज में कहां-कहां खेलेगी?
टीम इंडिया ग्रुप ए में शामिल है। इस ग्रुप में कनाडा, अमेरिका, पाकिस्तान और आयरलैंड शामिल हैं। इस ग्रुप के सभी लीग मैच अमेरिका में होंगे। टीम इंडिया अगर इस ग्रुप में पहले या दूसरे नंबर पर रहती है तो सुपर 8 मुकाबलों के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

सुपर 8 के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे। इसके बाद 2 सेमीफाइनल और फाइनल भी वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप में टोटल कितने मैच, अमेरिका और वेस्टइंडीज में कितने मुकाबले होंगे?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप, नॉकऑउट और फाइनल को लेकर कुल 55 मैच खेले जाएंगे। इसमें से 39 मैच वेस्टइंडीज में और 16 अमेरिका में होंगे। सभी नॉकऑउट और फाइनल मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जमैकन धावक और ओलिंपिक लीजेंड उसैन बोल्ट को टी-20 वर्ल्ड कप का एंबेसडर बनाया है। 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन बोल्ट ने 2017 में लंदन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था। फोटो 25 अप्रैल की है, जब बोल्ट को एंबेसडर घोषित किया गया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जमैकन धावक और ओलिंपिक लीजेंड उसैन बोल्ट को टी-20 वर्ल्ड कप का एंबेसडर बनाया है। 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन बोल्ट ने 2017 में लंदन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था। फोटो 25 अप्रैल की है, जब बोल्ट को एंबेसडर घोषित किया गया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!