बीकानेर। कारगिल विजय दिवस पर आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जस्सूसर गेट में बच्चों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर सुनील कुमार बोड़ा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि देश की रक्षा करने वाले भारतीय सैनिकों को हम नमन करते हैं वंदन करते हैं और हमारे सीमा के प्रहरी दिन-रात अपनी सुरक्षा करते हैं पूरी दुनिया में इसकी मिसाल है l छात्रों से आह्वान किया कि वह भी देश भक्ति और देश हित में अधिक से अधिक कार्य करें तो सच्ची श्रद्धांजलि होगी l बच्चों को कहा कि भारत देश के लिए शहीद होने वाले सभी शहीदों को आदर और सम्मान दें l प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा गहलोत ने कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की ऐतिहासिक जीत बताइ तथा शहीद होने वाले शहीदों को याद कियाl

Add Comment