NATIONAL NEWS

YOGI GOVT 2.0, A POPULAR FACE, A STRATEGIST AND A KARAMYOGI SCRIPT A HISTORIC SAFFRON VICTORY IN UP!

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

YOGI GOVT 2.0, A POPULAR FACE, A STRATEGIST AND A KARAMYOGI SCRIPT A HISTORIC SAFFRON VICTORY IN UP!
योगी ही उपयोगी!, योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार ली UP के मुख्यमंत्री पद की शपथ, सीएम योगी के साथ 52 मंत्रियों ने भी ली शपथ, केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक को बनाया गया डिप्टी सीएम, शपथ ग्रहण के दौरानप्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह रहे मौजूद, पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार सत्तासीन हुए योगी, मोदी के विजन ‘सबका साथ सबका विकास के साथ चल रही डबल इंजन सरकार, केंद्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन और योगी की मेहनत से 37 साल बाद यूपी में हुई सरकार की वापसी, योगी के कुशल नेतृत्व में यूपी ने सुधार, सुशासन और निवेश के क्षेत्र में बढ़ाए कदम, कानून व्यवस्था में सुधार के साथ माफियाओं पर लगातार की कड़ी कार्रवाई, साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में यूपी को पहुंचाया शीर्ष पर, जातिवादी की राजनीति खत्म कर योगी ने शुरू की POLITICS OF PERFORMANCE

योगी आदित्यनाथ की शपथ और मोहन भागवत से जुड़ा एक संयोग, कल जिस समय योगी ले रहे थे UP के सीएम पद की शपथ, उस समय उत्तरप्रदेश के प्रवास पर बनारस में थे भागवत, RSS से जुड़े सूत्रों के अनुसार, उत्तरप्रदेश में भाजपा की जीत से गदगद है RSS, बीते 7 दिन से UP के प्रवास पर हैं RSS प्रमुख मोहन भावगत, CM योगी और PM मोदी के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर और बनारस के प्रवास पर हैं भागवत, यहां भावगत ने की है वरिष्ठ प्रचारकों के साथ कई बैठकें, शपथ लेने से पहले गोरखपुर में ने भी भागव में योगी ने भी की थी भागवत से मुलाकत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!