जयपुर/प्रयागराज। प्रयाग राज में हो रहे महाकुंभ के सुअवसर पर जयपुर की श्रीमती अंजना शर्मा की पुस्तक सनातन महापर्व प्रयागराज महाकुंभ “का लोकार्पण जगद्गुरु रामभद्राचार्या जी महाराज एवं बागेश्वर सरकार पंडित श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी के करकमलों द्वारा किया गया। ग्रंथ के प्रधान संपादक महंत श्री हरिशंकर दास वेदांती जी ने बताया कि इस ग्रंथ में वेद, पुराण, रामायण, महाभारत, रामचरितमानस के संदर्भों में आये कुम्भ वर्णन व प्रयाग राज महत्व को बताया है, जगद्गुरु रामभद्राचार्या जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक सनातनी को इसे पढ़ने से पुण्य फल प्राप्त होगा वही बागेश्वर सरकार पंडित श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री ने ग्रंथ की प्रशंसा करते हुए बताया कि ये सनातन की विरासत है इस अवसर पर हज़ारों श्रद्धालु संत महंत महामण्डलेश्वर उपस्थित हुए
Add Comment