अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ‘‘मानवता के लिए योग’’ थीम के तहत योगमय होगा बीकाणा
बीकानेर,19 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियों के चलते रविवार को गोगागेट स्थित उपनिदेशक कार्यालय आयुर्वेद विभाग बीकानेर में योग दिवस 21 जून के मुख्य कार्यक्रम में भूमिका निभाने वाले सहयोगी संस्थाओं एवं योग विशेषज्ञों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर उप निदेशक आयुर्वेंद विभाग डाॅ. बलवीर शरण शर्मा ने कहा कि योग भारत के प्राचीन ऋषि-मुनियों की देन है। वर्तमान भौतिकवादी युग में स्वस्थ रहने का एकमात्र जरिया योग-प्राणायाम है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मानवता के लिए योग की थीम के तहत जिला स्तरीय मुख्य समारोह पब्लिक पार्क परिसर में आयोजित होगा । इसके लिए आमजन को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आग्रह किया गया।
सहायक निदेशक एवं सहायक नोडल अधिकारी डाॅ. सुरेश कुमार सैनी ने इस अवसर पर गावणियार मंडली द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा आज एवं कल योग के प्रचार-प्रसार के लिए जनजागरूकता अभियान का आगाज किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि रविवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य मंच पर भूमिका निभाने वाले योग शिक्षकों का सामूहिक योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास करवाया गया।
इस मौके पर महर्षि पतंजलि योग संस्थान के योग प्रशिक्षक दीपक शर्मा, गायत्री परिवार से देवेन्द्र सारस्वत, ब्रह्माकुमारी संस्थान के दिनेश आचार्य, संजय पुरोहित, डाॅ. संतोष शेषमा, डाॅ. जितेन्द्र सिंह भाटी, डाॅ. नन्दसिंह के साथ ही विभाग के अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
Add Comment