बीकानेर। आज दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदि योगी योगा कॉल्स की महिलाओं द्वारा रतन बिहारी पार्क में योग अभ्यास किया गया। इसमें संस्था प्रधान योग गुरु बबीता मेहता ने योग के महत्व को बताते हुए योग की विभिन्न मुद्राओं के फायदे बताएं एवं उनका अभ्यास करवाया। डॉ रीतू श्रीमाली ने बताया की वर्तमान समय के खानपान एवं वातावरण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए जिससे वह दीर्घ काल तक स्वस्थ व प्रसन्न रह सके। इस अवसर पर तरुणा गेरा, मीना बत्रा, हर्षा, भावना, सपना आदि महिलाये शामिल रही।
Add Comment