NATIONAL NEWS

अंतर्राष्ट्रीय काव्य संस्था महिला काव्य मंच “मन से मंच तक” गुजरात इकाई द्वारा विशेष काव्य गोष्ठी का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस और हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में महिला काव्य मंच गुजरात प्रांतीय इकाई द्वारा एक विशेष काव्य गोष्ठी गुजरात इकाई अध्यक्ष सुश्री मंजु महिमा जी की अध्यक्षता में ऑनलाइन संपन्न हुई। मुख्य अतिथि महिला काव्य मंच मन से मंच तक की गुजरात प्रभारी आदरणीय डॉक्टर रचना निगम जी विशिष्ट अतिथि भारतीय नौसेना पत्रिका वरुणी की संपादिका आदरणीय गीतांजलि चटर्जी जी और राष्ट्रभाषा प्रचार समिति गुजरात द्वारा प्रकाशित गुर्जर राष्ट्रीय वीणा के प्रबंध संपादक और न्यासी कोषाध्यक्ष आदरणीय शरद जोषी जी की गरिमामयी उपस्थिति ने इस काव्य गोष्ठी को गौरवान्वित किया। इस काव्य गोष्ठी में गुजरात प्रांत की विभिन्न दस इकाइयों और चार उप इकाइयों की 15 जिला अध्यक्ष और 3 अध्यक्ष गुजरात प्रांतीय महासचिव और गुजरात प्रांतीय सचिव कुल मिलाकर 18 कवियत्री बहनों की सक्रिय सहभागिता रही। जो अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, आनंद, गांधीनगर, कच्छ, गॉंधीधाम जैसे शहरों में हिंदी काव्य की प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं।
इस काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉक्टर रचना निगम जी ने बहुत ही सुंदर गीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि सुश्री गीतांजलि चटर्जी जी की ओजमयी कविता और आदरणीय शरद जोषी जी के वक्तव्य ने सभी को बहुत ही प्रेरित और प्रोत्साहित किया।
प्रांतीय अध्यक्ष सुश्री मंजु महिमा जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय काव्य संस्था महिला काव्य मंच “मन से मंच तक” का गठन पटियाला पंजाब में 22 जनवरी 2017 को आदरणीय श्री नरेश नाज़ जी जो इंटेलिजेंस ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं , के द्वारा किया गया है। आज देश के 30 राज्यों में इसकी 150 इकाइयां और विश्व के विभिन्न 35 देशों में 65 इकाइयां हर माह काव्य गोष्ठी कर रही हैं। गुजरात राज्य में इसकी 10 इकाइयां और 6 उप इकाइयां सक्रिय हैं, जिनके अंतर्गत लगभग 200 कवयित्रियां काव्य सृजन कर रही हैं.
हिंदी दिवस पर उन्होंने —
“जाति धर्म कोई भी हो, संस्कृति हो हमारी भारती.
माँ भारती के आंगन में, हिंदी दीप से उतारें आरती.
तुलसी क्यारे सी हिंदी को, हर आंगन में रोंपना है,
यह वह पौधा है, जिसे हमें नई पीढ़ी को सौंपना है.”
जैसी सुंदर पंक्तियों से हिंदी के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया।
गुजरात प्रांतीय सचिव सुश्री पदमा मोटवानी जी ने माननीय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए अपने उद्गार इस प्रकार प्रकट किए-
‘ओजस्वी युग पुरुष के लिये
मंगलगान हम गाते हैं,
जन्मदिन की हार्दिक बधाई
उनको बारंबार पहुँचाते हैं।
हर लम्हा उनका सुखदायी हो,
जीवन उनका वरदायी हो.
रहें स्वस्थ और निरोगी काया,
पडे़ न कभी कोई बुरा साया.’
कार्यक्रम का सुंदर संचालन गांधीधाम इकाई उपाध्यक्ष सुश्री आरती निहलानी द्वारा, सरस्वती वंदना सुश्री धारा गोस्वामी जी आनंद इकाई जिलाध्यक्ष द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन गुजरात प्रांतीय सचिव पदमा मोटवानी द्वारा किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!