

बीकानेर,15 सितंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.पी. सिंह ने ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष-2023’ पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के संबंध में समस्त डीन डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि 17 सितंबर को माननीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर प्राप्त निर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कम से कम 100 किसानों और 71 लड़कियों को आमंत्रित किए जाने की व्यवस्था की जा रही जो की केंद्र सरकार के उक्त कार्यक्रम को एलसीडी पर देखेंगे और “पोषक अनाज और मानव स्वास्थ्य पर उनकी भूमिका” तथा “सतत कृषि और ग्रामीण आजीविका में वृक्षारोपण की भूमिका” पर विशेषज्ञों का व्याख्यान सुनेंगे। इस कार्यक्रम में किसानों को सब्जियों के पौधों और बीज पैकेटों का वितरण भी किया जाएगा। किसानों के लिए 1000 पौधे उपलब्ध कराने से लेकर परिसर में 100 पौधे भी लगाए जाएंगे । इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को स्थानीय रूप से उपलब्ध बाजरा से बने खाद्य उत्पाद देने की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों में बाजरा के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके। इस दिवस की उपयोगिता पर प्रो सिंह ने कहा की इससे खाद्य और पोषाहार सुरक्षा के लिए भोजन की थाली में पौष्टिक अनाजों को वापस लाने के प्रति वैश्विक जागरूकता बढ़ेगी ।
सतीश सोनी (राजस्थान जनसंपर्क सेवा)
जनसंपर्क अधिकारी
एसकेआरएयू- बीकानेर।
Add Comment